Instagram Interaction Activity
10 साल पहले जिस एप्लीकेशन को सिर्फ फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन बनाया गया था लेकिन आज इस एप्लीकेशन में इतने ज्यादा Updation किये गए जिसके कारण आज ये एप्लीकेशन दुनिया की सबसे ज्यादा उपयोग में की जाने वाली एप्लीकेशन बन चुकी है |
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस एप्लीकेशन को पहली 6 अक्टुम्बर 2010 को पहली पार लौन्च किया गया था जिसने अपने पहले ही सप्ताह में 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो गए गए थे
लेकिन आज इस एप्लीकेशन के डाउनलोड की बात करे तो इस पर 5 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 2 बिलियन एक्टिव यूजर के साथ ये सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन चूका है |
जैसे जैसे इंस्टाग्राम को ग्रोथ मिली वैसे वैसे इसमें विदेओएस , स्टोरीज और रील्स जैसे नये नये फीचर को ऐड करते चले गए लेकिन इन सब फीचर को कण्ट्रोल करने के लिए अलग अलग तरह के Interaction Activity जैसे पैनल को भी ऐड किया गया है |
ये सब Interaction Activity के अंदर आ जाती है | एक बात को याद रखे की इस ऑप्शन में वही लाइक्स, कमेंट टैग , या स्टीकर शो होगे जो आपने किसी फोटो या रील्स पर किये होगे |
Comment Activity – इसी तरह आप किसी रील्स या फोटो पर कमेंट कर लेते है तो वो Interaction Activity के comment वाले ऑप्शन में आ जायेगा |
Tag Activity – इस ऑप्शन में वही टैग शो होगे जिनको आपने किसी पोस्ट में किया होगा |
Sticker And Review – किसी भी पोस्ट या story या पोस्ट पर कोई स्टीकर लगाते है तो आपको स्टीकर रिस्पांसमें नजर आएगा और आप किसी पोस्ट पर कोई रिव्यु डालते है आपको रिव्यु में नजर आएगा |
Remove And Archived Content
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर कोई विदेओएस या फोटो डिलीट कर देते है उसके बाद आप उन विदेओएसऔर फोटो को आप Recently Deleted वाले ऑप्शन आप देख सकते है |
कई बार क्या होता है कोई विदेओएस या फोटो को अपनी इन्स्टा की स्टोरीपर शेयर कर लेते है लेकिन वो 24 घटे के बाद Auto डिलीट हो जाती है ये सब जानते है लेकिन अगर आप उन स्टोरीज को आप दुबारा देखना चाहते है तो आप Archied में आकर देख सकते है |
How to Remove Archived Content
ये बात हर कोई जनता है की इंस्टाग्राम पर हम कोई स्टोरीशेयर करते है वो 24 घटे के बाद रेमोवे हो जाती है लेकिन एसा नही है वो स्टोरी Archived Content के रूप में सेव हो जाती है
लेकिन अगर आप चाहते है की उस स्टोरी जो Archived Content हो चुकी है उसको पुई तरह से डिलीट करना चाहते है तो आप उस Archived Content को भी डिलीट कर सकते है |
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग इन कर देना और उसके बाद आपको प्रोफाइल आइकॉन में चले जाना है
स्टेप 2. उसके बाद आपको Your Activity वाले ऑप्शन में चले जाना है और नीचे Archived का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कर दे |
स्टेप 3. जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपकी सारी पिछली स्टोरीज दिख जाएगी जो आपने आज से पहले शेयर की थी और आपको उस Archived को सलेक्ट कर देना जिसे आप डिलीट करना चाहते है |
स्टेप 4. जैसे आप उस Archived पर क्लिक करोगे आपको आपकी स्टोरी फीड पर दिखना शुरू हो जय्र्गी जिसके बाद आपको three dots क्लिक कर देना है
स्टेप 5 . फाइनली स्टेप आपको delete का ऑप्शन नजर आ जायेगा उसके बाद आप उस पर क्लिक करके आप उसे डिलीट कर सकते है |