How To Download Instagram Story

Published On:
---Advertisement---

Download Instagram Story


सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसको हर कोई यूज़ करता है फिर चाहे वो सेलेब्रिटीज़ (शाहरुख खान , सलमान खान ) हो या प्लेयर्स विराट कोहली , रोहित शर्मा ) जिस पर हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है । 


ये तो हर कोई जानता है कि इन सब सेलेब्रिटीज़ के फैन पेज भी होता जिन पर इन लोगो के लिए इनके फैंस कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है ।



लेकिन कई बार क्या होता है कि ये सेलेब्रिटीज़ लोगो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट कर लेते है जो कि 24 घटे के लिए लाइव रहती है उसके बाद ऑटोमैटिक अपने एकाउंट से रिमूव हो जाती हैं,


लेकिन जैसे इन सेलेब्रिटीज़ की स्टोरी को डाऊनलोड करने की कोशिश करते है लेकिन इंस्टाग्राम उन्हें इस स्टोरी को डाऊनलोड करने की परमिशन नही देता है जिसको देख कर इनके फैंस लोग निराश हो जाते है लेकिन अब आपको स्टोरी डाऊनलोड करने के में बारे में आपको बिल्कुल निराश होने की जरूरत नहीं है ।


नोट ये जरूरी नही है कि आप सिर्फ सेलेब्रिटीज़ की ही स्टोरी को डाऊनलोड कर सकते है , आप किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं ।


Instagram Story – स्टोरी का मतलब कहानी जिसको आप इंस्टाग्राम पर 24 घटे के लिए अपलोड कर सकते हैं जिसकी वीडियो ड्यूरेशन 60 सेकंड और इमेज ड्यूरेशन 7 सेकंड तक होती है । 24 घटो बाद ये स्टोरी ऑटोमैटिक आपके पेज इंस्टाग्राम से रिमूव हो जाएगी ।


इंस्टाग्राम स्टोरी आप उन लोगो के बना सकतें जैसे बर्थडे विश , बड़ा अचीवमेंट पाने पर  मुबारकबाद , फ्रेंडशिप विश , शादी की मुबारकबाद , अगर आप किसी को मिस कर रहे है इसके आलवा आप किसी भी तरीके से आप स्टोरी क्रिएट कर सकते है ।


Download Instagram Story Follow These Step 


Website: SaveInsta


ये एक फ्री इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड वेबसाइट है जिस  पर आपको कोई खाता बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। आसन स्टेप को फॉलो कर आप स्टोरी को अपनी फ़ाइल में सेव कर सकते है । 


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इनकी SaveInsta नाम  से प्ले स्टोर पर एक एप्पलीकेशन भी है जिन्हें आप अपने मोबाइल में इंस्टाल कर आप फ्री में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते है ।



स्टेप – 1 सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करे ।


स्टेप – 2 उसके उस स्टोरी पर चले जाएं जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं और स्टोरी के ऊपर ( … ) आइकॉन को टैप कर लिंक कॉपी करें ।


स्टेप – 3 अब आप सब SaveInsta की वेबसाइट पर चले जाएं उसके बाद कॉपी किए गए लिंक को इनपुट बॉक्स में पेस्ट कर दे ।


Website : FastDl


अपनी स्टोरी के लिंक को कॉपी करके उन्हें इनपुट बॉक्स में पेस्ट कर दे और नीचे दिए गए डाउनलोड बटन को टैप करके डाउनलोड करे ।

Website: IGram 


पहले आप अपनी स्टोरी के लिंक को कॉपी कर ले उसके बाद आपको इसके इनपुट बॉक्स पर आकर पेस्ट कर देना है उसके बाद सिंपल ही डाऊनलोड कर देनी है ।


इनके आलवा बहुत सारी वेबसाइट जो इन्टरनेट पर उपलब्ध है जिनको आप स्टोरी सेव करने के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते है 

 

     

Leave a Comment