Instagram Business Account Kaise Create Kare

Published On:
---Advertisement---

Instagram Business Account Kaise Create Kare

सोशल मीडिया का इंस्टाग्राम आज के समय एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जिसको हर महीने एक अरब से अधिक लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं, और उनमें से लगभग 80% लोग कम से कम किसी एक बिज़नेस को रन जरूर करते है | 


इंडिया में टिकटोक के बाद इंस्टाग्राम को रील्स के रूप में इतना ज्यादा ग्रो मिला है जिसकी कोई कल्पना नही कर सकता था क्योकि आज से 10 साल पहले इंस्टाग्राम केवल फोटो-शेयरिंग ऐप के रूप में विकसित किया गया था लेकिन जैसे – जैसे इसमें Updation किया गया उसके बाद एक करके फीचर ऐड करते गये और आज ये सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड प्लेटफार्म बन चूका है | 

आप इसे पढ़े – Add Professional Bio For Instagram Account

आज के इस टाइम पर इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आप अपने फोटो और विदेओएस शेयर शेयर करने के साथ साथ आप अपने स्टार्टअप को ग्रो कर सकते है जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट की जरूरत होगी | 


पिछले वर्षो में जैसे जैसे सोशल मीडिया में ग्रो आया है भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में तेजी और वृद्धि देखी गई है:

Investindia रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 से 2022 में भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में 15 % वृद्धि देखी गयी है वाही अगर सिर्फ 2023 के अक्टूम्बर महीने तक की बात करे तो इंडिया में 1,12,718 से अधिक डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप के साथ भारत विश्व स्तर पर स्टार्टअप के लिए तीसरे सबसे बड़े पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है। 

आप इसे पढ़े – Create a Professional Logo For Instagram

अगर आपका भी कोई बिज़नस या कोई नया स्टार्ट अप खोला है और उसको ग्रो करने के बारे के सोच रहे है तो आपके लिए इंस्टाग्राम प्लेटफार्म सही हो सकता है और जिसके लिए आपको चाहिए एक Instagram Business Account


आज हम इस लेख में जानेगे की Instagram Business Account kaise Create kare और हमे अपने बिज़नेस के लिए Instagram Business Account बनाना क्यों जरुरी है |


Instagram Business Account


एक व्यावसायिक प्रोफ़ाइल जो आपकी पर्सनल प्रोफ़ाइल से अलग जो दिखती है जिसकी डिज़ाइन आपको तुरंत आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है ।


Business प्रोफ़ाइल आपको इनसाइट्स जैसी सुविधा प्रदान करती हैं जो आपको अपने प्रोफ़ाइल में व्यूज, रिच, इंप्रेशन और क्लिक-थ्रू रेट दिखाती है जिससे आप अपने दर्शकों और उनकी डेमोग्राफिक्स के बारे में और उनकी गतिविधि की जानकारी को समझ सकते है |


आप इसे भी पढ़े – Best Hashtag Idea For Instagram


Instagram Business Account को आप अपने बिज़नेस के शॉप्स के रूप में भी इस्तेमाल हो सकते हैं जिस पर आप अपने प्रोडक्ट का कैटलॉग अपलोड कर सकते हैं जिससे आपके खरीददार आपके ऐप और वेबसाइट के माध्यम से बिक्री कर सकते हैं जो की Instagram Business Accountका सबसे बड़ा फीचर है | 


Instagram Business Account kaise Create kare


अगर आप अपने बिज़नेस के कोई Instagram Business Account बना रहे है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक नार्मल Instagram Account की जरूरत होगी जिनको खोलने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको चाहिए एक इन्स्टाग्राम अकाउंट

आप इसे भी पढ़े – Professional Instagram Account Kaise Banaye



स्टेप 2. जैसे आप पर्सनल ओपन करोगे तो सबसे पहले प्रोफाइल सेक्शन में चले जाना है और लेफ्ट तरफ आपको तीन लाइन नजर आएगी उस पर टैप करे | 

स्टेप 3. उसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको अकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप सिम्पली क्लिक कर देना है |  


स्टेप 4. फाइनली आपको नीचे की तरफ switch to professional account का ऑप्शन नजर आएगा जिसको दबाकर अपना professional account को switch कर देना है |

स्टेप 5. जैसे ही आप इसे स्विच करोगे आपके सामने ‘ COMPATE YOUR PRFILE ‘ को पूरा करे उसके बाद ‘ What  Best Describe You ‘ इसमें आपको अपने बारे में चुनने को  बोलेगा की आप कौन है जैसे : एजुकेशन , गमेर , शौपिंग etc | 


स्टेप 6. लास्ट ऑप्शन में आपको दो ऑप्शन चुनने को बोलेगा जिसमे आपको बिज़नेस को सलेक्ट कर देना और अगर आपके पास कोई facebook पेज है तो उसे भी कनेक्ट करने का ऑप्शन नजर आएगा जिसको भी आप कनेक्ट कर सकते है | 

Leave a Comment