Instagram Creator Account Kaise Banaye
आज से 14 साल पहले यानी 2010 को जिस प्लेटफार्म जिसको सिर्फ फोटो शेयरिंग एप्लीकेशनबनाया गया जिसको आज हर कोई इस्टाग्राम के नाम से जानते है जो आज की तारीख में सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी बन चुकी है | इस एप्लीकेशन की मदद से हर कोई विदेओएसऔर फोटो के साथ साथ रील्स को शेयर करके फोल्लोवेर्स बढकर घर बैठे लाखो रुपये लोग कम रहे है |
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके भी फॉलोअर्स हों, लोग आपके फोटोज और वीडियोस को देख कर लाइक्स और कमेंट करें तो इसके लिए आपको इस्टाग्राम का इस्तेमाल करना चाहिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने से पहले आपको इस्टाग्राम पर एक अकाउंट की आवश्कता होती है |
अगर आप चाहते है की Instagram Creator Account Kaise Banaye और इस अकाउंट की आपको क्यों जरूरत पड़ेगी इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े |
Instagram Account
इस्टाग्राम एक अमेरिकन सोशल मीडिया कंपनी हैं जिसकी Parent Company Meta है जिस पर आप अपने फोटो, विडियो, रील्स और स्टोरी को अपने फोल्लोवेर के साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन इसके आलवा आपका कोई बिज़नेस है जिसके आप इस्टाग्राम पर प्रोडक्ट को लिस्ट करके आप डायरेक्ट सेल्लिंगकर सकते है जिसका ये फीचर सोशल मीडिया की अन्य कंपनीजसे अलग बनाता है |
इस्टाग्राम अकाउंट मुख्यत तीन प्रकार के होते है |
1. Personal Instagram Account
2. Creator Instagram Account
3. Business Instagram Account
Personal Instagram Account
जिसे व्यक्तिगत खाता भी कहा जाता है लेकिन इस्टाग्राम पर इसे प्रोफेशनल अकाउंट के रूप में जाना जाता है जिस पर अपने नीजे फोटो, विदेओएस, स्टोरी के साथ साथ आप रील्स भी अपलोड कर आप अपनी पहचान वाली ऑडियंसके साथ शेयर कर सकते है |
Creator Instagram Account
इस्टाग्राम का ये अकाउंट टाइप जो प्रोफेशनल अकाउंट जैसा ही होता है लेकिन इसमें आपको प्रोफेशनल अकाउंट से ज्यादा फीचर्स और टूल्स देखने को मिलेगे, जो एक क्रिएटर के अकाउंट की ग्रोथ के लिए बहुत ही जरुरी है |
इसके आलवा आप अपने अकाउंट की हर नई नोटिफिकेशन और आपसे से जुड़े लोगो की प्रतिकिया समझते है और उनके साथ आप लम्बे टाइम के लिए अपने रिलेशनबना लेते है जो एक क्रिएटर के लिए बहुत ही जरुरी होता है |
क्रिएटर अकाउंट के साथ, आप यह कर सकते हैं:
श्रणी लेबल – आप अपने क्रेटर एकाउंट पर अपने इंटरेस्ट के आधार पर आप लेबल लगा सकते है जैसे ब्लॉगर , एंटरप्रेन्योरशिप , एजुकेशनल और वीडियो क्रेटर ।
प्रोफेशनल डैशबोर्ड – क्रेटर एकाउंट पर आपको एक प्रोफेशनल डैशबोर्ड मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने क्रेटर एकाउंट की एंगेजमेंट, इम्प्रेशन और रीच को आप देख सकते है और अपने फ़ॉलोअर्स को और अच्छा कन्टेन्ट दे सकते है ।
प्रोफेशनल इनबॉक्स – जहां आप अपने एकाउंट की सारे मैसेज को व्यवस्थित कर सकते है और मिलने वाली नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते है । इसके आलवा आप संदेशो को प्राइमरी , जरनल औऱ रिक्वेस्ट बॉक्स के रूप में फ़िल्टर कर सकते है ।
Business Instagram Account
अगर आप एक बिज़नेस ओनर है या आप भविष्य में किसी बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे है तो आप इस इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है
क्रिएटर अकाउंट के साथ, आप यह कर सकते हैं:
क्रिएट एडवरटाइजिंग – इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस को ग्रो करने करने के लिए आप एडवरटाइज कर सकते है जिसके जरिये से आप अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचा कर अपना प्रोडक्ट सेल्ल कर सकते है ।
ऐड पेमेंट मथर्ड – आप इस पर अपना पेमेन्ट मथर्ड को ऐड करके आप कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदकर या बेचकर आप उनसे पेमेंट रिसीव कर सकते है या उन्हें पेमेंट भेज सकते है ।
ऐड शॉप – आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगो तक सेल्ल करने के लिए आप उसे इंस्टाग्राम पर ऐड करके आप शॉप बना सकते है जिसे डायरेक्ट लोग इंस्टाग्राम पर खरीद सकते है ।
Instagram Creator Account Kaise Banaye
अगर आप यूट्यूब क्रिएटर या इंफ्लूसर हो तो आपको इंस्टाग्राम का क्रेटर एकाउंट का इस्तेमाल करना जिसकी सहायता से आप अपनी रियल ऑडिनस को जान सकते है और इसके आलवा आप अपने कंटेंट इम्प्रेशन को देख सकते है ।
अगर आप भी इंस्टाग्राम के इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन अभी आपके दिमाग मे एक ही सवाल आ रहा है कि Instagram Creator Account Kaise Banaye ?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको एक नार्मल एकाउंट की आवश्यकता होगी जिस एकाउंट को आप अपने मोबाइल में लॉगिन कर ले ।
स्टेप 2. जैसे आप पर्सनल ओपन करोगे तो सबसे पहले आपको प्रोफाइल सेक्शन में चले जाना है और लेफ्ट तरफ आपको तीन लाइन नजर आएगी उस पर टैप करे |
स्टेप 3. उसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको अकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप सिम्पली क्लिक कर देना है |
स्टेप 4. फाइनली आपको नीचे की तरफ switch to professional account का ऑप्शन नजर आएगा जिसको दबाकर अपना professional account को switch कर देना है |
स्टेप 5. जैसे ही आप इसे स्विच करोगे आपके सामने ‘ COMPATE YOUR PRFILE ‘ को पूरा करे उसके बाद ‘ What Best Describe You ‘ इसमें आपको अपने बारे में चुनने को बोलेगा की आप कौन है जैसे : एजुकेशन , गमेर , शौपिंग etc |
स्टेप 6. लास्ट ऑप्शन में आपको दो ऑप्शन चुनने को बोलेगा जिसमे आपको क्रेटर को सलेक्ट कर देना है जिसके बाद आपका प्रोफेशनल एकाउंट क्रेटर एकाउंट में बदल जायेगा ।
Instagram Creator Account Off Kaise Kare
अगर आप अपने क्रेटर एकाउंट को प्रोफेशनल या बिज़नेस एकाउंट में बदलना चाहते है तो आप इन चरणों का उपयोग करे ।
1. सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करे ।
2. उसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाय और कोनो में तीन लाइन नजर आएगी ऊपर की तरफ उस पर क्लिक करें।
3. आपको एकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करें।
4. उसके बाद नीचे की तरफ Switch To Creator Account
5. जिस पर क्लिक करके आप उसे स्विच कर सकते है ।
नोट – ध्यान रखें कि हर बार जब आप किसी बिज़नेस या क्रेटर एकाउंट को प्रोफेशनल एकाउंट में या प्रोफेशनल को बिज़नेस या क्रेटर में बदलते है तो इंस्टाग्राम आपका डेटा को हटा सकता है इसलिए पहले ही अपने डेटा सेव रखे ।
Importance Of Instagram Creator Account
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर जिस भी फीचर को जोड़ा गया है इसका मतलब उस फीचर की यूजर को जरूरत पड़ सकती है ।
– अगर आप क्रेटर फीचर का चुनाव करते है तो आपको एक प्रोफेशनल डेशबोर्ड देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने एकाउंट को मैनेज कर सकते है ।
– इसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को शेड्यूल कर सकते है ।
– जब भी आप कोई पोस्ट अपलोड करे , अपना कैप्शन लिखे , अन्य खातों को टैग करे ,मेंशन भी कर सकते है ।
– आप रील्स वीडियो पर अपना Thumbnail को ऐड कर सकते है ।
– लाइक्स को आप हाईड कर सकते है इसके आलवा कमेंट बॉक्स को आप ऑफ कर सकते है ।
आप इन्हें भी पढ़ सकते है