लेकिन लोग अपनी प्राइवेसी को बनाये रखने के लिए अलग अलग तारिक अपनाते रहते है की किस तरह से अपने आप को सोशल मीडिया सुरक्षित रखा जाये |
आप इसे भी पढ़े – Instagram Story Download For Free
Private Account – प्राइवेट खाते का अर्थ किसी व्यक्ति ग्राहक के लिय ऐसा खाता जिसका उपयोग वो सिर्फ अपने निजी उद्देश्य के लिए करता हो |
अगर इसे साधारण भाषा में समझे तो मेरे कोई ऐसा Instagram Account जिसको मैंने Private कर रखा है और उस पर सिर्फ 12 लोगो को फॉलो कर रखा तो इसका मतलब मेरी Private Profile और फोटो और विदेओएस को सिर्फ वो 12 लोग ही देख सकते है इसके आलवा कोई नही देख सकता है |
आप इसे भी पढ़े – Best Hashtag Idea For Instagram
Instagram Private Account Kaise kare – अपने Instagram Account को Private Account में बदलने के लिए सबसे पहले लॉग इन करे |
स्टेप 1. जैसे ही आप आपने Instagram Account को ओपन करोगे तो सबसे पहले आपको दिए गए प्रोफाइल आइकोन को दबाकर प्रोफाइल सेक्शन में चले जाना है
स्टेप 3. जैसे आप तीन लाइन पर दबायेगे आपको सेटिंग और प्राइवेसी का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे आप उस पर क्लिक करेगे आपको निचे अकाउंट प्राइवेसी नजर आएगा जिसमे पब्लिक ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करे |
आप इसे भी पढ़े – Add Professional Bio For Instagram Account
इस तरह के Error से बचने के लिए आपको पहले Business Account को Personal Account में बदल देना है और उसके बाद आपको सिंपल स्टेप को फॉलो करके आपको अपना Instagram Account को Private Account कर देना |
अगर आपका कोई बिज़नस है उसका एक बिज़नस Instagram Account है और जिसको ग्रो करने के लिए आप अपने बिज़नेस से संबधित Ads Run करते रहते है लेकिन आपको कम जानकारी होने के आपने किसी कारणवश उस अकाउंट को Private Account में बदल लिया
आप इसे भी पढ़े – Professional Instagram Account Kaise Banaye
तो आपको बता दू जैसे आपने अकाउंट को Private Account में बदलोगे उस के बाद उस Private Account से अब कोई Ads Runs नही कर सकते है इसलिए इस तरह की आप अपने बिज़नेस के लिए गलती न करे |