Instagram Theme Page Business
नमस्कार दोस्तों, आपने घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सुना होगा, पढ़ा भी होगा, और सिखा भी होगा लेकिन क्या आप Instagram Theme Page Business के बारे में जानते हो ?
आज के इस टाइम में सोशल मीडिया के बढ़ते ग्राफ को देखकर हर कोई इसकी मदद से अपनी पहचान बनाना चाहता है लेकिन 70 से 80 प्रतिशत भारतीय अपना चेहरा दिखाने और लोग क्या बोलेगे इस डर से सोशल मीडिया के सही उपयोग से दूर भागते है और वो इस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का उपयोग से सिर्फ फोटो और विदेओएस देखने और उससे टाइम पास कर रहे होते है |
ये पोस्ट उन लोगो और स्टूडेंट्स के लिए है जो सही में सोशल मीडिया के इस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का सही इस्तेमाल करके उनसे पैसा कमाना चाहते है और जिसके लिए आपको ना तो कोई इन्वेस्टमेंट करना होगा और ही ज्यादा काम |
लेकिन इन सब बातो के बाद भी आपके दिमाग ये सवाल तो जरुर आ रहा होगा की Instagram Theme Page Business & Paise Kaise Kamaye ? और इसके रहस्य के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े |
Instagram Theme Page
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल पहले से करते आ रहे हो और आप इससे पैसे कमाने के बारे में जानते है तो आपने कभी ना कभी Instagram Theme Page Business के बारे में जरुर सुना होगा अगर नही तो आज हम से टॉपिक पर इस लेख में बात करने वाली है |
थीम पेज जिसे आप डिज़ाइन या पैटर्न भी कह सकते है जो आपके इस्टाग्राम पेज को अनूठा और एट्रैक्टिव बनाता है और इसके आलवा ये थीम्स आपके निचेस को अलग विशेषता देती हैं और आपकी ऑडियंस को अपनी और आकर्षित करने में मदद करती हैं।
थीम पेज पर आपको सिर्फ एक टॉपिक पर ही पोस्ट्स डालनी पड़ती है, इससे उस पेज पर उस टॉपिक में रूचि रखने वाले लोग जुड़ते रहेगे । इसके आलवा थीम पेज में आप टेक्स्ट कंटेंट पोस्ट्स या वीडियोस डालते हैजिनका मैंन मोटिव लोगों को जानकरी देना और उनकी मदद करना होता है।
थीम पेज एक एसा बिज़नेस मॉडल है जिस पर आपको अपना चेहरा दिखने की जरूरत नही होती है जिस पर बिना चेहरा दिखाए 2 से 3 घटा रोजाना काम करके आप अच्छी खासे पैसे कमा सकते है |
इस बिज़नेस मॉडल से आप जल्दी ही अपने पेज को ग्रो कर सकते है जिसके साथ साथ आपको कोई इन्वेस्टमेंटनही करना पड़ता है |
अगर आप चाहते है मै भी इस तरह के थीम पेज बनाकर ग्रो होना चाहता /चाहती हु तो आप हमे कांटेक्ट कर सकते है |
Instagram Theme Page Business Se Paise Kaise Kamaye
सोशल मीडिया के इस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप सही मै पैसे पैसा कमाना चाहते है तो मेरे आपसे एक सवाल की आपको इस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत किसकी पड़ेगी ?
जिसका जवाब है Audience” जिसकी जरूरत सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्योकि किसी भी चीज को बेचने के लिए या फिर किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए लोगों की जरूरत होती है।
अगर आपके पास पहले से बड़ी संख्या में Audience है तो आप घर बैठे कई लाखो में कमा कर सकते हैं। लेकिन अब आपके दिमाग में सवाल घुमाता होगा की मेरे पास तो Audience है नही तो मै Instagram Theme Page Business Se Paise Kaise Kamaye ?
अगर आपके पास कोई Audience नही है लेकिन इंस्टाग्राम के पास तो 1.5 Billion से भी ज्यादा Active Audience है जिसको आप marketing करके आप उस Audience को अपने टार्गेटेड ऑडियंस के रूप बदल कर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है |
Instagram Theme Page Business Se Paise Kaise Kamaye टॉप तरीके
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप ने ये तो जरुर सुना होगा की लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर घर बैठे लाखो रुपये छाप रहे है लेकिन हमारे दिमाग में एक ही बात बैठ गयी है की अगर हमे सोशल मीडिया पर पैसे कमाने है है तो उसके लिए हमारे पास बहुत बड़ी सख्या में फोल्लोवेर होने चाहिए लेकिन एसा बिलकुल भी नही है अगर आपके पास 200 से 400 फोल्लोवेर है तो भी आप अच्छी खासी Earning कर सकते है |
आज हम ऐसे टॉप तरीको के बारे में बात करने वाले है जिसकी मदद से कम फोल्लोवेर के साथ हम घर बैठे भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
पहला तरीका – Brand Parmotion
अगर आप इंस्टाग्राम पर पहले से यूजर है तो आपके इस मथोड्स के बारे में तो पहले से जानकारी होगी क्योकि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जो कमाई होती है वो Brand Parmotion से होती है |
इस तरह का Brand Parmotion करने के लिए आपके पास एक एक Specific Niches का Account होना चाहिए जिस niches से संबधित आप रोजना कन्टेन्ट डालते रहते हो जिसकी मदद से आपके उस niches से सम्बंधितआपके पास ऑडियंस आ जायगी |
उदारण – आप अपने इंस्टाग्राम पेज रोजना फैशन से सम्बंधित विदेओएस और फोटो शेयर करते है और जिसको देखने वाली ऑडियंस अगर आपके अकाउंट को फॉलो कर लेती है तो इसका मतलब आपने फैशन में इंटरेस्ट रखने वाली ऑडियंस आपके साथ जुड़ चुकी है |
किसी भी कंपनी का अपना ब्रांड को बेचने की अलग अलग तरीके होते हैं जैसे कि आप Infographics, video, images और Story के माध्यम से उस कंपनी के ब्रांड को प्रमोट कर उनसे उसका चार्ज कर सकते हैं |
दूसरा तरीका – Influencer Marketing
पिछले कोरोना काल के बाद Influencer की सख्या भी दो से तीन गुना हो चुकी है क्योकि किसी चीज के लिखकर बताना से अच्छा उस चीज का विदेओएस बनाकर उसे समझाया जाये जो लोगो को आसानी से समझ आ जाती है जिसके कारण नया ब्रांड्स या कंपनी अपना प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए Influencer Marketing सहारा लेते है और उसके बदले वो Influencer उस कंपनी से चार्ज करते है |
अगर आप Influencer Marketing करना चाहते है तो उसके पहले आपको instagrammarketing और Facebook Marketing के बारे जानकारी होना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो आप किसी भी कंपनी के ब्रांड्स को सही ढग से प्रमोट नही कर सकते है |
इस चीज को करने के आपको नंबर ऑफ़ ऑडियंस की जरूरत होती है और आपको अपने ऊपर विश्वासहोना चाहिए की में लोग को से चीज से रिलेटेड कर उस कंपनी के लिए अच्छे रिजल्ट दे सकता हु |
तीसरा तरीका – Affiliate Marketing
अगर किसी भो सोशल क्रेटर या Influencer से से उनके कमाई के सोर्स के बारे पूछा जाये तो उनमे से अधिकतर लोगो Affiliate Marketing के बारे में ही बोलेगे क्योकि ये आज टाइम में ये सबसे ज्यादा paying source बना हुआ है
क्योंकि इसके अंदर आपको ना कोई भी प्रोडक्ट बनाना पड़ता है और न किसी भी प्रोडक्ट को कहीं पर भी डिलीवर करना होता है, आपको सिर्फ उस (प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है और मार्केटिंग के माध्यम से आप जितना इस प्रोडक्ट को बेचते हैं उतना ही आपको कमीशन मिलता है।
अगर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को Affiliate करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको उस कंपनी का Affiliate program ज्वाइन करना पड़ेगा |
उदारण :- आप चाहते हो की मै Amzon कंपनी के प्रोडक्ट को Affiliate करना चाहता हु तो उसके लिए आपको Amzone Affiliate Program को ज्वाइन करना पड़ेगा उसके बाद आप अमेज़न की प्रोडक्ट की marketing करके आप कमिशन कम सकते है |
इसमें आपको प्रोडक्ट का affilate link मिलेगा जिसको आपको किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके आप कमिशन कमा सकते है इसके लिए आपको अपनी तरफ से कोई चार्ज pay नही करना पड़ेगा |
चौथा तरीका – Sell Product
आज के इस टाइम पर E-Commerce जितना हाई पर है शायद ही कोई बिज़नेस इतना हाई पर हो क्योकि आने वाले समय पर E-Commerce बिज़नेस अकेले इंडिया देश में कई बिलियन का होने वाला है |
जिसके कारण जितने भी ब्रांड्स या प्रोडक्ट मार्किट में उपलब्ध है वो सारे के सारे प्रोडक्ट इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर भी लिस्टेड है क्योकि इस टूल्स की माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट के रील्स और विदेओएस बना कर आप अपने बिज़नेसको कई गुना बढ़ा सकते है जो इस टाइम बहुत से नये बिज़नेस ओनरकर रहे है |
इसके आलवा अगर आपका अपना कोई E-Commerce बिज़नेस नही है तो आप छोटे – छोटे बिज़नेस ओनरको रीचोउट करके उनके प्रोडक्ट को परमोट कर सकते है जिसके बदले आप उनसे पैसे चार्ज कमा सकते है |
पाचवा तरीका – E-Book Seling
इंस्टाग्राम प्लेटफार्म मध्यम से आप फिजिकल प्रोडक्ट के साथ साथ आप डिजिटल प्रोडक्ट को परमोट करके आप पैसे कमा सकते है |
इस तरह के डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना भी बहुत जरुरी है क्योकि कैसे आपके link पर क्लिक करेगे आपको इंस्टाग्राम आपकी अपनी वेबसाइट पर redirect कर देगी जिस पर आप आसानी से इस डिजिटल प्रोडक्ट को सकते है |
छठा तरीका – Social Media Service
हर कोई ये जानता है किसी भी कंपनी का अपना प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया पर कंपनीज एकाउंट होना बहुत ही जरुरी है अगर वो कम्पनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए उनके पास अपना खुद का कोई अकाउंट नही है तो उस कंपनीज को अपने प्रोडक्ट को ब्रांड्स बनने के लिए सालो गुजर जाएगी |
लेकिन बहुत सारी कंपनीज है जिनका सोशल मीडिया अकाउंट होता है लेकिन उन्हें अपना अकाउंट को मैनेज करने के लिए Social Media Service प्रोवाइडर की जरूरत होती है अगर कोई इस तरह से कंपनीज के सोशल एकाउंट्स को हैंडल कर लेते है तो आपको कंपनीज सेलेरी के रूप में आपको पैसे देती है |
सातवा तरीका – Blog And Website Promotion
अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन करके आप गूगल एडसेंस से अच्छी खासी earning कर सकते है जो यूट्यूब की तुलना में कई गुना होती है या आप किसी और की ब्लॉग या वेबसाइट को आप प्रमोट करके आप उस आप उससे इसके बदले आप पैसे कमा सकते हैं |
आप इन्हें भी पढ़े –
Setup Supervision Feature on Instagram