ग्रांट कार्डोन की सफलता और सघर्ष की कहानी, हिंदी में

Published On:
---Advertisement---

ग्रांट कार्डोन

ग्रांट कार्डोन एक प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक जिनका जन्म 21 मार्च, 1958 को लुसियाना के लेक चार्ल्स में हुआ जो पेशे से विक्रय प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ, उद्यमी, रियल एस्टेट निवेशक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रेरक वक्ता हैं तथा इनमें से सभी मामले में वे काफी सफल रहे है ।


इनके आलवा कार्डोन ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक और ‘द कार्डोन जोन’ के रेडियो शो होस्ट हैं । ग्रांट एक लेखक होने के कारण उन्होंने अपने जीवन काल में सात पुस्तकें लिखी हैं- ‘सेल टू सर्वाइव’, ‘द क्लोजर सर्वाइवल गाइड’, ‘इफ यू आर नॉट फर्स्ट यू आर लास्ट’, ‘द 10 एक्स रूल’, ‘सेल ऑर बी सोल्ड’, ‘द मिलियनेयर बुकलेट’ और ‘बी ओब्स्ड ऑर बी एवरेज’। 


ग्रांट चैरिटी के मामले में बेहद सक्रिय है और उसने चैरिटी के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटाई है। वे कार्डोन एंटरप्राइजेज, द कार्डोन ग्रुप एवं कार्डोन एक्यूजिशन जैसे कई व्यवसायों के मालिक होने के कारण 2016 में, कार्डोन को यूके स्थित कंपनी रिचटोपिया द्वारा दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली सीईओ की वैश्विक सूची में सातवें नंबर पर सूचीबद्ध किया गया था।

ग्रांट कार्डोन के अनुसार, सफलता के दस नियम इस प्रकार हैं-

ग्रांट कार्डोन के अनुसार, सफलता के दस नियम इस प्रकार हैं-

नियम 1. सफलता पाना आपका काम 

अगर आप इस धरती पर सफलता पाना चाहते है तो जो भी आप काम करे, उसमे सफलता पाना आपका कर्तव्य है | अपनी किसी कलाकारी और प्रतिभा को एकदम छोड़ देना या दरकिनार करना अनैतिक और गलत है, जिन्हें आपको छोड़ना नही चाहिए | ये काम आपका दाईत्व बनता है की आप अपने जीवन को उन्हें चीजो के लिए लगाये जिन्हें आप करना पसद करते है और जिनसे आपको खुशी मिलती है |

नियम 2. सौदों को प्राथमिकता दें

यदि आपका किसी बिज़नेस या व्यवसाय  से सबंध रखते है तो सौदा करना और पैसो का आदान – प्रदान करना आपकी प्रथामिकता होना चाहिए, जिसका मतलब आपको नगद के बदले अपने प्रोडक्ट को बेच देना है | बहुत से लोग जो बिज़नेस तो करते है लेकिन सौदे को अपने जीवन में महत्वपूर्णता नही देते है, जिन्हें इससे महत्वता देना चाहिए |


नियम 3. किसी एक प्रोडक्ट पर निर्भर न हों

आप किसी एक प्रोडक्ट या सर्विस पर निर्भर नही रहे आपको अलग अलग फिल्ड में अपने आपको अजमाना चाहिए और आप लोगो को  लगातार नये नये प्रोडक्ट की सेवा देते रहे , ताकि आप ग्राहकों अपनी तरफ लुभा सके क्योकि सभी अंडों को एक टोकरी में रखना अच्छा नहीं है। इस तरह से अगर आपकी एक प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री घटने लगती है तो आप व्यवसाय से पूरी तरह से बाहर नहीं हो जाते । 

समय और ससधनो को देखते हुए शुरुआत के दिनों में अपने सारे अंडो को एक टोकरी में रखे और थोड़ा समय गुजर जाने के बाद अपने व्यवसाय का फैलाव करे ।

नियम 4. खुद पर विश्वास रखें

आपको अपने काम और खुद पर विश्वास करना होगा क्योंकि अगर आप ऐसा नही करते तो कोशिश करने का कोई फायदा नही है इससे अच्छा आप उसे पहले दिन ही ड्राप कर दे । ऐसा काम चुनने के बजाय आप ऐसे काम को करे जो आपको करना पसद हो और जिसे आप दृढ़ विश्वास और मेहनत के साथ कर सकते है । 

अगर आप अपने आप पर विश्वास करके ऐसे काम का चुनाव करते है जिसे आप करना पसद करते है और जिस पर आप बड़ी दृढ़ता के साथ काम कर सकते हैं तो आपको अंत मे जरूर सफलता मिलेगी।

नियम 5. अपनी पूरी ताकत से काम करें

अपने आप को सफल बनाने के लिए आप अपनी पूरी क्षमता से अपना काम करे और इसके साथ साथ अपनी संभवित सीमाएं को पहचाने जिसके लिए आपको कोई वितीय या भौतिक होना जरूरी नही होता है । जब आप अपनी संभावित सीमाएँ मिल जाएगी तो आप अपनी क्षमता को भी बड़ा पाएगी ।

नियम 6. कभी छोड़ना नहीं

यदि आप किसी सपने को दिल से पूरा करके आप सफल होना चाहते है तो आप उस सपने को कभी ना छोड़े और ना ही उसे छोड़ने की सोचे ।

अगर आप ऐसा कुछ करते है जिन्हें करके आप खुश नही है तो, आप उस काम के पीछे लगे जिन्हें आप दिल से पूरा करना चाहते है क्योकि आपकी खुशी उसी काम मे निहित होती है और जहाँ आपके सपने के सच होने की सबसे अधिक संभावना रहती हैं ।

नियम 7. आप कोई पेड़ नहीं हैं

अपने शरीर और हेल्थ का सबसे ज्यादा ख़याल रखना है क्योकि यही एक मात्र जरिया है जिसकी मदद से किसी भी काम और लक्ष्य को पूरी पूरी दृढ़ता और जोश के शुरू कर सकते है | ग्रांट कार्डोन  एक बात बड़ी सुदर कही की आप रातो रात अपना भाग्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप रातोरात अपनी नीति बदल सकते हैं। अगर कोई चीज आपके पक्ष में नही हो रही है तो उस चीज़ के लिए आप रात दिन एक करके आप उसे अपने पक्ष में करे | विशेष कर आप अपनी हेल्थ और शरीर का धयान रखे |

नियम 8. भटकानेवालों की दूर रहे

उन सभी लोग, जो आपको कहते है की ‘ आप ऐसा कुछ नही कर सकते है ‘उनको अपने जीवन और सपनों से दूर करने की आवश्कता है | अपने आप को उन लोगो से जुड़े जो आपको आपके अपने सपनों को पूरा करने के लिए कहते है |


नियम .9 नकारात्मक न हों

अगर आपको अपने जीवन में सफल बनना है तो आपको हमेशा सकारात्मक रहना और सोचना पड़ेगा | अगर आप अपनी जिंदगी में सकारात्मक व्यक्ति है तो आप n केवल खुश रहेगे , बल्कि आपको हर चीज़ में बेहतर परिणाम मिलेगे और हर बाधाओं को दूर करने में सक्षम होगे | अगर आप और आपका व्यवहार सकारात्मक है तो आप आप अपने आस पास के लोगो कर लिए प्रेरणा होंगे और लोगों आपकी तरफ आकर्षित भी होगे |

नियम 10. लक्ष्य बना लें

क्या आपका कोई लक्ष्य तय है, जिसे आप अपने जीवन में प्राप्त करना चाहते हैं? यदि नहीं तो क्यों? यदि आपका अपनी लाइफ में कोई लक्ष्य नहीं है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं तो आप उस लक्ष्य को पूरा करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? अगर आप अपनी लाइफ में कुछ  करना करना चाहते हैं और कैसे प्राप्त करना चाहते हैं ? जिसके लिए आप लक्ष्य निर्धारित करें।


किसी भी काम को पूरा करने के लिए उस काम को पहले अपने दिमाग में सोचे, उसके बाद उस काम को कैसे पूरा किया जा सकता है और उस काम पूरा करने के मुझे कितना काम करना पड़ेगा ? पहले अपना लक्ष्य तय करे उसके बाद उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करे |

 

Leave a Comment