20 + बिज़नेस आईडिया जिनको शुरू करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नही

Published On:
---Advertisement---

 

2024 में बिना पैसे बिजनेस आइडिया

2024 में बिना पैसे के शुरू किये जाने वाले बिजनेस आइडिया

जब भी हमे किसी बिज़नेस को शुरू करने की सोचते तो अक्सर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम पैसों की आती है। कई बार पैसे की कमी के कारण अच्छी शुरुआत के बाद भी बिजनेस चल नहीं पाता है। यहां पर आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जिससे पैसों की जरूरत बेहद कम है या फिर ना के बराबर है और इन बिजनेस आइडिया के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।


2024 में बिना पैसा में किये जा सकने वाले बिजनेस इस प्रकार है-

इंटीरियर डिजाइनर बिज़नेस आईडिया 

इंटीरियर डेकोरेटर बिज़नेस आईडिया Interior Design Business Ideas

इंटीरियर डिजाइनर का बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा बिज़नेस आइडिया हो सकता है, यह बिज़नेस एक तरह का सर्विस प्रदान करने वाला बिज़नस है, जिसमे किसी इन्वेस्मेंट की आवश्यकता नहीं होती। परंतु इसके लिए आपके पास खास नॉलेज और क्रिएटिविटी की आवश्यकता होती है जिससे आप कुछ नया क्रिएट कर उससे अच्छा खासा  पैसा कमा सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिज़नेस आईडिया

टिफ़िन सेंटर बिज़नेस आईडिया Tiffin Service Business Idea

इस बिज़नेस को आम तौर पर क्लाउड किचन के रूप में जाना जाता है | आज के समय कोई भी बाहर का खाना खाना पसद नही करता है चाहे आप कई भी इसलिए आज के समय टिफ़िन सेंटर बिज़नेस आईडिया इस टाइम काफी फायदामद साबित हो सकता है |

ड्रॉप शिपिंग बिज़नेस आइडिया

ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस Drop Shipping Business Idea

ड्रॉप शिपिंग एक ऐसा बिज़नेस जिसे आप घर बैठे आसानी से मोबाइल का इस्तेमाल आप अच्छा खासा कमा सकते है इस बिजनेस में आपको ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर से सपर्क करना होगा जो का जो की आपके आर्डर ले और कस्टमर को सामान भेज | इसको शुरू करने के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। आने वाले समय में इस बिज़नेस में पैसा कमाने की अपार संभावनाएं है।

पर्सनल टयुशन बिज़नेस आईडिया

टयुशन बिज़नेस आईडिया Tutoring Business Idea

अगर आपको पढ़ाने का शौक है, तो ये बिज़नेस आपके लिए ये बिज़नेस फायदेमंद हो सकता है क्योकि यह बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू किया जा सकने वाले बिज़नेस में से एक है।

इस बिज़नस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे कभी मंदी नहीं आती, यह हर समय एक जैसे चलने वाला बिज़नेस है और आपका अनुभव बढ़ने के साथ आपके बिज़नेस में तरक्की होना तय है, और आगे जा कर आप कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है।

प्रॉपर्टी डीलर बिजनेस आइडिया

रियल एस्टेट ब्रोकर या कंसल्टेंट व्यापार Property Dealer Business Idea

कमाई के मामले में प्रॉपर्टी डीलर या रियल एस्टेट का बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे कोई भी व्यक्ति कम समय में अधिक पैसा कमाकर अमीर बन सकता है और इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के लिए पैसो की जरुरत नहीं होती है।

आप अपना स्वयं का रियल एस्टेट (Real Estate Agent Business Idea) का बिज़नेस बिना किसी निवेश के शुरू कर सकते है। परंतु इसके लिए आपके पास कुछ संपत्ति खरीदने वालों और बेचने वालों के संपर्क होना आवश्यक है।

आज के समय में अगर कोई व्यक्ति मकान किराए पर भी लेना चाहता है, तो उसे बिचोलिये के रूप में रियल एस्टेट एजेंट की आवश्यकता होती है और इसमें भी आप पैसा कमा सकते है।

बेबी सिटिंग बिज़नेस आईडिया

बेबी सिटिंग का व्यापार Babysitting Business Ideas 23/104

आज की पढ़ी लिखी पीढ़ी होने के कारण हर घर में माता और पिता दोनों ही नौकरी या ऑफिस के लिए बाहर जाना होता है , इसलिए उनके बच्चो की देखरेख और सुरक्षा के लिए कोई तो होना चाहिए। ऐसे में बेबी सिटिंग (Day Care Business Ideas) का बिज़नेस आपके लिए कमाई का बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इसके लिए आपको कोई निवेश की आवश्यकता नहीं है, आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है या बाहर जाकर भी। अगर आपको बच्चों के बीच रहना पसंद है और आप उन्हे संभाल सकते है, तो यह बिज़नेस आपके लिए बेस्ट है।

योग क्लासेज बिजनेस आइडिया

योग बिजनेस आइडिया Yoga Business Ideas

अगर आप योग को करियर चुनने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विचार है। लोगों के फिट रहने की आदत ने योग में करियर की नई दिशा खोल दी है। यही वजह है कि लोग योगा क्लासेस खोल रहे है। योग से न सिर्फ आपका मानसिक संतुलन ठीक रहता है बल्कि कसरत और मेडिटेशन से आपकी बॉडी भी फिट रहती है साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। आप अपने आस-पास के लोगों को 30 मिनट की पेड (Paid) योगा क्लासेस रोजाना दे सकते हैं।

इसमें आप प्रति व्यक्ति से महीने के लगभग 300-500 रुपए तक की फीस चार्ज कर सकते हैं। अगर आप की क्लास में 10 लोग भी आते हैं तो पूरे महीने के हिसाब से आप महज 15 घंटे में लगभग 5 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। आप अपने फीस अपने हिसाब से रख सकते है। आप चाहे तो उद्यानों या अपने घर पर ही अपनी योगा क्लासेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है।

सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस आईडिया

सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस Security Agency Business Idea

आज के समय में सिक्योरिटी कंपनी या सिक्योरिटी एजेंसी खोलना इनकम का एक अच्छा जरिया बन सकता है। लोग अपनी सिक्योरिटी, फ़ैमिली और कम्पनी आदि की सुरक्षा के लिए काफी सजक रहते है और इसके लिए पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार है। अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ व्यक्तियों का प्रबंध करके उन्हे जरूरत की जगह सुरक्षा के लिए भेजना होगा और इसके जरिये आप काफी मुनाफा कमा सकते है।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग बिज़नेस आईडिया 

ग्राफ़िक डिजाइनिंग बिज़नेस Graphic Designing Idea

आज के इस सोशल मीडिया दौर में मेने स्टार्टअप ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी है जिसके बारे में कल्पना करना असभव है | नये नये स्टार्ट अप अपने बिज़नेस को जल्दी ग्रो करने के लिए नये नये ग्राफ़िक बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते है | अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग करना प्पस्द या आपको इसमें बढ़ी महारत हासिल है तो इस बिज़नेस को चुन सकते है |

टूर गाइड बिज़नेस आईडिया 

टूर गाइड बिज़नेस Tour Guide Idea

बहुत सारे लोग आज के समय में अपने छुटिया बीतने के लिए ट्रिप प्लान करते है लेकिन हम सब ये जानते है जब भी हम किसी एसी जगह जाते है जिसके बारे बिलकुल पता नही है तब हमे किसी टूर गाइडर की जरूरत पड़ती है | इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी पैसे की जरूरत मही पड़ेगी और ये बिज़नेस हमेशा चलने वाला बिज़नेस है जो कभी भी नही होगा |

डांस, म्यूजिक और ड्राइंग क्लास बिज़नेस आईडिया 

डांस, म्यूजिक और ड्राइंग क्लास बिज़नेस Dance, Music and Drawing Class Idea

आज कल के बच्चे बहुत ज्यादा क्रिएटिव है  जो पढाई के साथ साथ डांस,

म्यूजिक और ड्राइंग की स्किल्स सीख रहे हैं । अगर आपके अंदर कोई स्किल्स

जैसे डांस, म्यूजिक और ड्राइंग है तो आप बच्चों को सीख कर उससे पैसे कमा

सकते हैं ।

ट्रेवल एजेंट बिज़नेस आईडिया 

ट्रेवल एजेंट बिज़नेस आईडिया Travel Agent Idea

अगर आपको घूमने या किसी टुरिस्ट को घूमने का शोक है तो आपके लिए बुसिनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से ये बिज़नेस काफी ट्रेंड में है और जिसमे इन्वेस्टमेंट भी ना के बराबर है।

ये कुछ और बिज़नेस जिन्हें आप बिना पैसा के शुरू कर सकते है  No Money Business Ideas

जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आईडिया जिसमे आप स्किल्स से ऊचाईयों तक पहुच सकते है। बिना पूंजी के शुरू होने वाले कुछ बिज़नेस इस प्रकार है-

इन्शुरन्स कंसल्टेंसी और एजेंट 

इन्शुरन्स कंसल्टेंसी और एजेंट Insurance Consultant and Agent

इंडिया में पिछले कई सालो में नये नये स्टार्टअप ने काफी तेजी पकड़ी है इसकारण से बिज़नेस आईडिया आपके लिए काफी फायदेमंद  साबित हो सकता है | इस बिज़नेस को करने के लिए आपको किसी इन्शुरन्स प्रोवाइडर कंपनी को पकड़ना होगा उसके बाद उस कपनी के लिए आप इन्शुरन्स ग्राहक लाकर आप उस  कंपनी से आप कमीशनले सकते है |

टेलीमार्केटर या कॉल सेंटर बिज़नेस

टेलीमार्केटर या कॉल सेंटर बिज़नेस Telemarketer or Call Center Business

बहुत सारी इसे कम्पनीज है जिनको अपने ग्राहक को कनवेंसकरने के लिए काफी देर तक उनसे फ़ोन पर बात करके उन्हें विश्वास दिलना पड़ता है | अगर आपको ग्राहक को अपनी बातो से कोन्वेसकरना आता है तो आप इस बिज़नेस को आप कर सकते है जिसमे आपको ना के बराबर इन्वेस्ट करना पड़ता है |

ऑनलाइन ट्यूशन 

ऑनलाइन ट्यूशन Online Tuition

कोरोना काल के बाद आज हर कोई बच्चा घर में बैठ कर पड़ना चाहता है इसलिए आपको अगर आपको पढने का शौक है तो आप बच्चो को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते है इसमें आपको स्मार्टफोनके आलवा किसी और चीज़ कीजरूरत नही पढने वाली है |

वेडिंग प्लानर बिज़नेस

वेडिंग प्लानर बिज़नेस Match Making & Wedding Planner Business

आज कल बिजी दुनिया में कई बन्दे अपनी खुद की शादी को प्लान नही कर पाते है जिसके कारण अपनी शादी का सफल प्रोग्राम बनने के लिए वेडिंग प्लानर को ढूढ़ते है और उन्हें अपनी शादी का प्रग्राम को सफल बनने के लिए उन्हें रख देते है |

एडवाइजर Advisor एंड कंसल्टिंग बिजनेस आइडिया

एडवाइजर Advisor एंड कंसल्टिंग बिजनेस आइडिया Ad Consulting Business Idea.

अगर आपको किसी चीज़ में अच्छा नॉलेज है जैसे बिज़नेस , तो आप नये स्टार्टअप के लिए एडवाइजर बन सकते है क्योकि नये स्टार्टअप करने वाले को शुरुआत में इतना ज्यादा नॉलेज नही होता है की वह हर नया फैसला सही ले सके इसलिए आपको बिज़नेस जैसी कैटोगरी में अच्छा नॉलेज है तो आप लोगो के एडवाइजर बन सकते है 

ट्रांसलेटर बिज़नेस आईडिया 

ट्रांसलेटर बिज़नेस आईडिया Translator Business

अगर आपको किसी एक भाषा या बहुत सारी भाषाओ में समझने और बोलने या ट्रांसलेट करने की महरात है तो आप लोगो के लिए ट्रांसलेटर बन कर आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है | इस बिज़नेस को करने के लिए आपको भाषाओ में महारत हासिल होनी चाहिए |

 

Related Post

Leave a Comment