100+ Best One Line Ramzan Quotes in Hindi | रमज़ान कोट्स डाउनलोड

Published On:
---Advertisement---

अस्सलामुअलैकुम दोस्तों, One Line Ramzan Quotes in Hindi  आपको पढ़ने या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Ramzan Quotes  आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Ramzan Quotes in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Ramzan Quotes in Hindi एकदम नये होने वाले हैं जिन्हें आप इमेज के साथ शेयर कर सकते है ।.

अगर आप भी One Line Ramzan Quotes in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One Line Ramzan Quotes पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे | 


One Line Ramzan Quotes in Hindi

जिक्र से दिल को आबाद करना, गुनाहों से खुद को पाक करना, हमारी बस इतनी सी गुजारिश है, कि रमजान के महीने में हमें भी, खुद की दुआओं में याद रखना…


रमजान लेकर आया है, दुआओं की झोली में,

खुदा के अल्फाज़ दिल से अल्लाह को याद करो और पढ़ते रहिए नमाज़ ।


खुदा गूंगे को जुबान देता है पढ़ने को कुरान देता है, गुनाहों की माफी के लिए रमजान का महीना देता है।

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा, हर नमाज हो कबूल तुम्हारी, ये दुआ है खुदा से हमारी ।


जब हम अल्लाह के साथ अपने रिश्ते बनाएंगे

तो वह हमारे लिए सब कुछ बनाएगा ।

रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी मिले सबको ढेरों खुशियां

और न रहे कोई इच्छा अधूरी

जिंदगी को रमजान जैसी बनाओ

ताकी मौत ईद जैसी आए रमजान मुबारक दोस्तों।

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए, दुआ है यह हमारी ।


रमजान सब्र का महीना है और,

सब्र का ईनाम जन्नत है ।


सारी दुनिया गर्मी से हार गई और,

 गर्मी हम रोजदार से हार गई ।


रमजान मगफिरत का रास्ता है,

और इबादत इसकी रोशनी – बेशक


मुसलमान याद रखो,

नमाज रमजान के बाद भी फर्ज है ।


सुबह से शाम तक वो इबादत में मशगूल है,

 हर मुसलमान के चेहरे पर रमज़ान से नूर है ।


रूठने वालो को अगर इजाज़त हो,

तो ईद के दिन मिलने आजाऊँ ।


बंद नसीब है वो शख़्स जिस ने माह ए रमज़ान पाया पर,

 अपने रब को राजी ना कर सका..


सुकून की तलाश में हो 

सजदों में रोया करो ।


तू उसके सामने झुक 

वो रतेरे सामने दुनिया झुका देगा ।


इस रमजान मुझे लोग को नही 

अपने अल्लाह को राजी करना है ।


या अल्लाह हमको इन रोज़ो की पियास के बदले 

जाम ए कौसर नसीव करना ।


Leave a Comment