हेल्लो दोस्तों, One Line Boy Sad Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Boy Sad Shayari आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Boy Sad Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Boy Sad Shayari in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी One Line Boy Sad Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One Line Boy Sad Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
One Line Sad Shayari In Hindi
अब उदास फिरते हो सर्दियों की शामों में
इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में
मैं चाहता था मुझसे बिछड़ कर वो ख़ुश रहे
लेकिन वो ख़ुश हुआ तो बड़ा दुख हुआ मुझे ।
अब लगता है ठीक कहा था ग़ालिब ने
बढ़ते-बढ़ते दर्द दवा हो जाता है ।
वो आँखें चुप थीं लेकिन हँस रही थीं
मेरा जी कर रहा था चूम लूँ अब ।
ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना
बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता ।
नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है ।
हम तअल्लुक़ जिसे समझते थे
वो तअल्लुक़ नहीं तकल्लुफ़ था ।
लाखों सदमें ढेरों ग़म, फिर भी नहीं हैं आंखें नम
इक मुद्दत से रोए नहीं, क्या पत्थर के हो गए हम
न कोई गिला है, न तुम से ख़फ़ा है
ग़मे-दिल की अब के न कोई दवा है ।
काम आ सकीं न अपनी वफ़ाएँ तो क्या करें
उस बेवफ़ा को भूल न जाएँ तो क्या करें ।
उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले
मैं चाहता भी यही था वो बेवफ़ा निकले ।
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता ।
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में
तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में ।
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता ।
क़समें, वादे, दरवाज़े तो ठीक हैं पर
ख़ामोशी को तोड़ नहीं सकता हूँ मैं ।