100+ True Love Shayari In Hindi | ट्रू लव शायरियाँ फ़ॉर पार्टनर्स

Published On:
---Advertisement---

True Love Love Shayari


हेल्लो दोस्तों, One Line True Love Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line True Love Shayari in Hindi  आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line True Love Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line True Love Shayari एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा |


अगर आप भी One Line True Love Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One Line True Love Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे | 

One Line True Love – Love Shayari in Hindi


तुम्हें पसंद करने वाले लोग,

मुझे बिल्कुल पसंद नहीं .. !


रिश्ता वहीं कायम रहता है जिसमें,

दोनों एक-दूसरे को खोने से डरते हो।


बस करीब इतना रहना है की,

बात न हो तो भी दूरी न लगे.!





हर कोई आपको नही समझेगा, 

यही जिंदगी है..!


मोहब्बत का पता नही बस लगाव सा हैं,

जो भी कह लो बेहिसाब सा हैं..!


हर किसी के बस में नही होता, 

किसी एक के लिए वफादार होना।


तकलीफ हमेशा उन्हें बताओ

जो समझने के काबिल हो |


शिकायते तो बहोत हैं तुझसे 

लेकीन छोडो प्यार से ज्यादा नहीं।


करीब उसके रहो, 

जो तुमसे दुर ना रह सके..!


मैं तब भी तेरा ही रहूंगा

जब मैं नहीं रहूंगा..!


मेरे लिए 

तुम काफ़ी हो


हर परेशानी में सबसे पहले, 

तुमसे बात करने को दिल करता है |


मेरे हर पल में तेरी ही यादें मौजूद रहती है 

मुझमे अब मैं कम और तू ज्यादा रहती है..!!


जरा सा इश्क जताना भी सिख लो, 

अगर इश्क है तो बताना भी सिख लो !


ढेर सारी तस्वीरें तो नहीं तेरे साथ पर, 

मैंने हर ख्वाब में तुझे ही देखा हैं |


हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा जिसे,

भूलना हमारे बस में नहीं और पाना किस्मत में नहीं..!

मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, 

ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!


बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं, 

पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है..!

तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे

तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे |




Leave a Comment