Happy Ramadan 2024 : माहे रमजान के चांद का दीदार होने के अगले दिन से रमज़ान की शुरुआत से लेकर ईद तक मुस्लिम समुदाय के लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है | हम सब जानते है इस पाक महीने में मुस्लिम लोग दिन में रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं. माह-ए-रमजान के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को सोशल मीडिया के जरिए खास मैसेज भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं |
सबसे पहले मेरी तरफ आपको आपके पुरे परिवार को माहे रमजान की मुबारकबाद और मै अल्लाह रबूल आलमीन से दुआ करता हु की आपको आपके पुरे परिवार पुरे जहा की खुशिया मिले !
रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से, रमजान मुबारक!
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना, खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना !
रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं, आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.रमजान मुबारक !
होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए, बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको, आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक
चांद की पहली दस्तक पर, चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको, रमजान मुबारक कहते हैं
होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए, बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको, आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक आप सबको !
रमजान की आमद है, रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें, दर-इ-तौरबा खुला है
वो चाँद का चमकना, वो मस्ज़ीदो का सवरना
वो मुसलमानो की धूम, Ramadan इस कमिंग सून
फूलों को बहार मुबारक, किसानों को खलिहान मुबारक, परिंदों को उडान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक, और आपको रमजान मुबारक!
रमजान का चांद दिखा, रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा दिखा, आपकी खैरियत मांगी।
जिक्र से दिल को आबाद करना, गुनाहों से खुद को पाक करना,
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है,
कि रमजान के महीने में हमें भी, खुद की दुआओं में याद रखना…
किसी का ईमान कभी रोशन ना होता, आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता,
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत, अगर 12 महीनों में 1 रमजान न होता…
खुशियां नसीब हो, जन्नत करीब हो, आप जिसे चाहें वो आपके करीब हो,
आप पर अल्लाह का करम कुछ इस तरह हो, मक्का और मदीना की आपको जियारत नसीब हो.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमजान का महीना, ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है.
मुबारक हो आपको ख़ुदा की दी यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक
आपको रमजान की मुबारक हो। आप और आपके परिवार पर अल्लाह की रहमत हमेशा चमकती रहे!
लोग ये भी सर्च करते है :
Ramzan 2024 Wishes quotes
Best Ramzan quotes 2024
Inspirational Ramzan Messages 2024
Heartfelt Ramzan greetings 2024
Ramzan blessings quote 2024
Top Ramadan quotes for 2024
Beautiful Islamic quotes for Ramzan 2024
Meaningful Ramzan wishes 2024
Ramzan Kareem quotes for 2024
Ramzan Mubarak quotes and sayings 2024
One line Ramzan wishes quotes 2024
10 Best Ramzan quotes 2024