Best One Line Broken Heart Shayari | हार्ट ब्रोकन शायरी 2024

Published On:
---Advertisement---

One Line Heartbroken Quotes & Shayari For Boys – हेल्लो दोस्तों, One Line Broken Heart Shayari आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Broken Heart Shayari आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिकओंव One Line Broken Heart Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Broken Heart Shayari in Hindi  एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.

अगर आप भी One Line Broken Heart Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने 100+ Broken heart shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे | 


एक रोज कोई आएगा, सारी फुर्सतें लेकर,

एक रोज हम कहेंगे जरूरत नहीं रही।


जब वो शख़्स दिल से ही उतर गया, 

तो फिर क्यों सोचें कि किधर गया।


तेरा चेहरा, तेरी बातें, 

तेरी यादें इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे


क्यूँ ना बदलूं मैं, तुम वही हो क्या ? 

चलो मैं तो गलत हूं, तुम सही हो क्या ?

तुम्हारे बिना ये वक़्त हमने ऐसे गुज़ारा है। 

कि हर मिनट में एक अर्शा गुज़ारा है।


सलाह ये थी कि ‘हर बात याद नहीं रखनी, 

मसला ये रहा की उसने हमें ही भूला दिया । – तुषार



वक़्त सी थी वो… 

कभी मिली ही नही…


घने बादलों की तरह हमेशा, 

मेरे दिलों-दिमाग पे छाई रहती हो |



सिर्फ शायरी पढने का रिश्ता ना रखो, 

कभी खैरियत भी तो पूछ कर देखो..



वो अपनी आँखों में नमीं बरक़रार रखती है , 

न जाने कितने ग़मों का खुद पे उधार रखती है !


दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है, 

लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है


सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया, 

वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया …


मुझे फुर्सत कहां, कि मैं मौसम सुहाना देखूं… 

तेरी यादों से निकलूं, तब तो जमाना देखूं..!



हंसता तो रोज हूँ पर, 

खुश हुए जमाना हो गया |

करोगे क्या …? 

अगर कहूँ के उदास हूँ मैं …

उदास दिल, उलझी हुई जिंदगी, 

और थके हुए हम..!


Related Post

Leave a Comment