हेल्लो दोस्तों, Best Love Shayari For Couple आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये Best Love Shayari For Couple आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Best Love Shayari For Couple पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Best Love Shayari For Couple एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Best Love Shayari ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Best Love Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है…
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !
अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे आप …
तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें….
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके !!
तुम्हें कितनी मोहब्बत है, मालूम नहीं ….
मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है |
अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम,
पसंद तो बहुत आते हो पर समझ नहीं आते |
ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ..
वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था |
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते |
रोक नहीं पाते है हम अपने जज्बात !!
लोग कहते हैं कि मेरी पसंद खराब है,
लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं |
तेरे साथ मरना चाहते है !!
सफ़र का तो पता नहीं लेकिन,
हमसफ़र तुम ही बनोगी…
हमारी आँखों से पुछो की,
कितनी लाजवाब हो तुम !
तुम कहते हो खुश रहा करो तो
सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो..
रास्ता चाहे जो भी हो,
मंजिल सिर्फ़ तुम ही हो…
मुझे जिंदगी का हर खुबसूरत लम्हा,
सिर्फ तुम्हारे साथ गुज़ारना है !!
कुछ तो अच्छे कर्म किये है मैंने,
जो आप मिल गये हमें…
तुम सोच भी नहीं सकते,
हम कितना सोचते है तुम्हे।
बस तेरा साथ हो…
चाहे जो बात हो…
बहुत कुछ खोया है जिंदगी में अब
तुझे खोने का हौसला नहीं है |
कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं!
एक आदत सी लगी है मुझे…
तुझे हर पल याद करने की…
हज़ारो से बाते नहीं करनी,
हज़ार बातें करनी है तुमसे…!!
बेहतर किसे चाहिए,
मेरे लिए तुम बेहतरीन हो…!
कभी पढ़ तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिंया बहता है तेरी मोहब्बत का…!!
चलो कायनात का बंटवारा करते है,
तुम मेरे बाकी सब तुम्हारा !!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है !!