हेल्लो दोस्तों, One Line Sad Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Sad Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Sad Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Sad Shayari in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Sad Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Sad Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है…
वजह चाहे जो भी हो,
धोखा ‘धोखा होता है..
जो मज़ा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने में कहां!!
मैं खुद अकेला रह गया
सबका साथ देते देते |
जो सहना सिख जाता हैं…
वो कहना छोड़ देता हैं…!!
घावों के ठीक हो जाने से,
हादसे नहीं भूले जाते…
नादान आईने को क्या ख़बर,
कुछ चेहरे, चेहरे के अंदर भी होते हैं !
अच्छा नहीं होता
ज्यादा अच्छा होना भी..!
अकेलापन बनावटी रिश्तों,
से ज्यादा सुकून देता है…
जिंदगी जीने नहीं देती,
जिम्मेदारी मरने नहीं देती..
हम इतने भी खुश नहीं रहते
जितने दिखाई देते है !!
वजह चाहे जो भी हो,
धोखा ‘धोखा होता है
ख़ुद को इस काबिल बनाओ की,
पाने वाला फक्र करे और खोने वाला अफ़सोस !
एक अर्से बाद हंसे है,
वो भी अपने हाल पर !!
दर्द तो hume भी है पर,
status लगाकर होगा क्या..!!
हाँ बदला तो मैं भी हूं थोड़ा….
अब मुझे लोगों से डर लगता है…
अखबार सी हो गई है जिंदगी,
हर रोज नई खबर..!
जो हर किसी का हो जाए
उसका ना होना ही बेहतर हैं!!
काश कोई अपना होता,
बिना किसी मतलब के !
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश