हेल्लो दोस्तों, Latest Attitude Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये Latest Attitude Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Latest Attitude Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Best Sad Shayari in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Attitude Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Attitude Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
ये मत सोचना भूल गया होगा,
नाम चेहरे और औकात सबकी याद है!!
जिद जीत की हो तो,
घाव माईने नहीं रखते।
मसले तो बहुत है लेकिन,
Zindagi hai, चलता है..!!
बातें मैं bahut करता हूँ,
मगर bahut kam लोगो से।
धैर्य रखें,
अपना क़िस्सा नहीं, कहानी है ..!
छोटी सी जिंदगी है,
गुरुर नही शौक़ रखिये..!!!
किरदार जो भी हो,
कहानी हसीन होनी चाहिए !!
सहने की हिम्मत रखता हूँ,
तो, तबाह करने का हौसला भी !!
सबको पसंद आ जाऊ,
पैसा थोड़ी ना हूँ!
परखा बहुत गया मुझे,
काश समझा भी गया होता..!!
अकेलापन बेहतर है,
मादरचोद लोगो से..
सच पूछो तो कम ही है
हम जैसे तो बस हम ही है !!
हर रिश्ते का मतलब,
सिर्फ मतलब है…
सब कुछ जान कर भी चुप रहना,
ये फितरत है मेरी, कमजोरी नहीं !!
भुल जाने वाली चीज याद है
इसीलिए तो विवाद है!
एक शोर है मुझमें,
जो काफी खामोश है।
अकेला थोड़ी हूं,
मुश्किलें है मेरे साथ !
मौन अच्छा है
परंतु अन्याय हो तब नहीं ।।
सब भुल गये भुल जाने दो,
सब याद करेंगे मतलब के दिन आने दो !