Latest Emotional & Sad Shayari For Couple | कपल के लिए इमोशनल और दुख़-भरी शायरियाँ

Published On:
---Advertisement---

हेल्लो दोस्तों, Latest Emotional & Sad Shayari For Couple आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये  Latest Emotional & Sad Shayari For Couple आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Latest Emotional & Sad Shayari For Couple पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Latest Emotional & Sad Shayari For Couple एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.


अगर आप भी Latest Emotional & Sad Shayari ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Latest Emotional & Sad Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे | 


Latest Emotional & Sad Shayari For Couple



रब से कुछ और मंगा ही नहीं जाता, 

तुम ही तो हो सबकुछ मेरा…

किसी को गुलाब देना इश्क़ नहीं, 

उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं !

तुम बस हाथ थामे रखना,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है |


धड़कनो में बसते है कुछ लोग,
जुबाँ पर नाम लाना जरूरी नही होता |

तुम वो आखिरी ishq हो, 

जो पहली बार हुआ है मुझे…!

हम भी ख़ामोश होकर तेरा सब्र आजमाएंगे, 

देखते है अब तुझे हम कब याद आएंगे..!!

अंग्रेजी की किताब जैसी हो तुम पसंद तो आती हो 

लेकीन समझ नहीं !


बस करीब इतना रहना है की 

बात ना हो तो भी दूरी ना लगे


तुमको महसूस करना ही इश्क है, 

छू कर तो मैंने उस खुदा को भी नहीं देखा..

अगर मोहब्बत मशवरा होती तो यकीन मानो… 

मैं तुमसे पूछके करता..!!


तुम्हारा भी साथ चाहिए मुझे …

जब तक धड़कनों का साथ हैं


तुम जानते हो ना, 

मेरी जान बसती है… तुम में

धड़कने बढ़ सी जाती हैं मेरी…..

जब तुम क़रीब आते हो 

तुम मेरी आखिरी हद हो, 

उससे आगे सोच जाती ही नहीं।

कोई नाम नहीं इस रिश्ते का मगर 

मेरे लिए बहुत खास हो तुम…

यकीन ना हो तो बिछड़ कर देख लो

तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में..!!.

किन लफ्ज़ो में लिखूँ मैं तेरी अहमियत, 

बस तुम्हारे बिन हम अधूरे से हैं….!!!

तेरे बिना ना मन लगता है,
और ना दिल लगता है |
ज़िन्दगी जितनी भी हो,
बस तुम्हारा साथ हो |

Leave a Comment