हेल्लो दोस्तों, One Line Sad Status in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Sad Status in Hind आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Sad Status in Hind पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Sad Status in Hind एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Sad Status ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Sad Status का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
One Line Sad Status in Hindi
हम हर किसी के लिए
बस एक वक्त तक जरूरी होते है..!!
मैं भी वक्त जैसा हूं,
कदर ना करने वाले को दोबारा नही मिलता…
गजब मज़ा है रोने में,
जब दर्द भरा हो सीने में
जानते हो गलत हो फिर भी अड़े हो,
यार तुम दिल दुखाने में माहिर बड़े हो
मैं जिंदगी के उस दौर से भी गुजरा हूं
जहां रोते हुए खुद को खुद ही चुप कराया है !!
जितना भी सही किया,
सब गलत लोगों के लिए किया..!
बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त
फरिश्ते ना तुम हो ना हम है।
हम टुटे हुए लोग यूंही नहीं मुस्कराते
हम गमो से छिनकर लाते है खुशी अपनी !
ये मेरा इश्क़ औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे !
शौक की उम्र में
सब्र करना सिख गये !
बहुत कुछ खोया है जिंदगी में
अब एक तुझे खोने का हौसला नहीं है
पता नहीं कब खत्म होगी ये जिन्दगी सच में,
अब जीने का अब मन नहीं करता..
सबकी अपनी अपनी कहानीयाँ होती है..
क़िसी की पुरी… क़िसी की अधूरी..!
बहुत बुरे है हम,
कुछ अपनो से सुना है मैनें..!!
बहुत बुरे है हम,
कुछ अपनो से सुना है मैनें..!!
ज़िन्दगी चूभ रही है मुझे…
मौत से कहो, गले लगा ले !!!
तुम सोच भी नहीं सकते,
हम कितना सोचते है तुम्हे।
बेच दूँ क्या सारी परेशानियां
मौत अच्छा दाम दे रही है..!!
मौत एक बार मारती है
और जिंदगी बार बार
दिल करता है इतना रो लूं !
की दिमाग की नसें फट जाए !