One Line Alone Sad Shayari in Hindi | अकेलापन से भरी शायरीया

Published On:
---Advertisement---

हेल्लो दोस्तों, One Line Alone Sad Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये 

One Line Attitude Shayari in Hindi  आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Alone

Sad Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी

सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Alone Sad Shayari in Hindi

एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.


अगर आप भी One Line Alone Sad Shayari ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब

आपके सामने One Line Alone Sad Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड

करे |


One Line Alone Sad Shayari in Hindi


किसी के उतने ही रहो
जितना वो तुम्हारा हैं…!


अपने वो होते हैं,

जो समझते भी है और समझाते भी हैं!


बड़े होते होते एक बात समझ आई कि, 

खामोश रहना बयाँ करने से बेहतर है…!!


आज कल अकेले रहने में ही 

सुकून है..!!





एक हुनर है चुप रहने का..

एक ऐब है कह देने का..


हम टुटे हुए लोग यूंही नहीं मुस्कराते 

हम गमो से छिनकर लाते है खुशी अपनी !


कुछ यूँ मिली नज़र तुजसे कि, 

बाक़ी सब नज़रंदाज़ हो गये..।


ठीक कुछ नहीं होता, 

बस आदत सी हो जाती है….


One Line Sad Shayari in Hindi


जब कह नही पाओ तो रो लिया करो 

रब सब जानता हैं..!


चुप रहना गुरूर नहीं, 

सब्र है”.


जब किस्मत और हालात खराब हो तो, 

बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है..


जिम्मेदारियां आपको वो बनाती है, 

जो आप कभी बनना नही चाहते..


कहने को तो बहुत सी बातें है पर

चुप रहने में ही सुकून है |


झिझक, सिकन, तलब, बेक़रारी 

सब मोहब्बत के खेल हैं |


एक तुमसे बातें क्या बंद हुई 

हम तो खामोश ही रहने लग गये |


हंस कर कहते हैं लोग

बातें रुलाने वाली


सब्र करो,

अगर तुम्हारा है तो किसी और का नही होगा !!



इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है

एक अपने प्यार से एक अपने परिवार से !


आज आईना भी बोल पड़ा, 

खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दो…


किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो, 

मैंने कहा यही तो खराबी है!


Leave a Comment