हेल्लो दोस्तों, One Line Best Sad Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Best Sad Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Best Sad Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Best Sad Shayari in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Best Sad Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Best Sad Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
हाँ बदला तो मैं भी हूं थोड़ा….
अब मुझे लोगों से डर लगता है…
वजह चाहे जो भी हो,
धोखा ‘धोखा होता है..
एक अर्से बाद हंसे है,
वो भी अपने हाल पर !!
तुम समझे ही नहीं मेरी चाहत को,
वरना तुम भी रो देते मुझे पाने के लिए..
कोई हमारा भी था….
कल की ही तो बात है।
दिल के जो करीब होते हैं,
वो नसीब में नहीं होते..!
एक अजीब सी कैफ़ियत है उसके बगैर रह भी लेते हैं,
रहा भी नहीं जाता..
बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते ,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नही ।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
सो जाओ दोस्तों यु रात भर जागने से
मोहबत लोट क्र नही आती !
ख़ुशी कहा हम तो “गम” चाहते है,
ख़ुशी उन्हे दे दो जिन्हें “हम” चाहते है |
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है |
इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में,
क्या तुम मेरे नही हो सकते..
मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना …
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी ..
काश तू मेरी मौत होती तो
एक दिन मेरी ज़रूर होती।
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए |
तुम बदले तो मज़बूरिया थी ,
हम बदले तो बेवफा हो गए !!!
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों ….
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है।
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही |