Best Attitude Shayari For Story | सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर करने वाले स्टोरी स्टेटस

Published On:
---Advertisement---

आज के इस दौर हर कोई सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है अगर आपको भी One Line Attitude Shayari शेयर करने में या पढ़ने में रुचि रखते हैं तो ये One Line Attitude Shayari आपके लिए है ।

One Line Attitude Shayri For Story 


 दहशत आंखो में होनी चाहिए

हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं !


अगर लंका चाहिए तो 

रावण तो बनना पड़ेगा ना


सुना है तुझमे बहूँत दम है, 

चल देखते है आज तेरे सामने हम है।।

जिन्हें मै छोड़ देता हूं फिर उनका 

जिक्र खो देता हूं

काटने की औकात ना हो, 

तो भौकना भी मत ।


जमाना बहुत खराब हैं, 

पर मुझे क्या मैं खुद हरामी हूं !


वकील बदलने से ज्यादा

हम जज खरीदने में यकीन रखते है !!

हम बात नहीं 

कहानी ही खत्म करते हैं..!

मेरी बुराई करने वालो

कभी मेरी बराबरी तो करके दिखाओ

जितना उड़ना है उड़ो जिस दिन 

हमारा वक़्त आएगा उड़ा देंगे


इस छोटी सी ज़िंदगी में ही 

कुछ बड़ा सा करके जाना है।


हमें टुटना पसंद है मगर 

किसी के आगे झुकना नहीं!


हम थोड़े चुप क्या हुए

बच्चे शोर मचाने लग गए


फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे 

बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !

हम हम हैं जनाब फिर आप कोई भी हो 

हमें घंटा फर्क नही पड़ता

उनकी भी क्या इज्जत करना, 

जिनकी हरकतें कुत्तों जैसी हो !

गुलामी नहीं होगी मेरे भाई 

कोई चाहे कितना भी खास हो..!

बेटा झेल ना पाओगे 

मैं वो बला हूँ..!


काटने की औकात ना हो तो 

भोकाना भी मत !

डर ना कभी था, 

ना कभी है और ना कभी रहेगा !


औकात से ज्यादा इज्जत दी जाए तो

 कुत्ते काटने पर उतर आते है !


इस बेईमान के शहर में 

ईमानदारी काम नही आती साहब ।


अकेले है कोई गम नही 

जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नही !


सुन बेटा टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं, 

तेरा पुरा ख़ानदान होगा |

Leave a Comment