इंटरनेट की दुनिया मे हर लड़की या लड़के अपने इमोशन को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है लेकिन अगर आपको भी One Line Alone Girls Sad Shayari पढ़ने या शेयर करने में आनंद आता है तो ये One Line Alone Girls Sad Shayari आपके लिए है ।
One Line Alone Girls Sad In Hindi
हमने सहा ज्यादा है,
तुम्हें बताया कम है।
आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जाएंगे,
गम न सही, हम ही सही…..
काश कभी समझ पाओ तुम,
मैं बदल नहीं रही खत्म हो रही हूं..
बेइंतहा शोर है मेरे अंदर और
मुझे खामोशी पसंद है…!
पसंद के लोग
तकलीफ बहुत देते हैं….!!!
परेशानियां है,
पर मुस्कुराने में क्या जाता है…!
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे तो ख़्वाब है…!
वफ़ादार साथी चाहिये सबको,
बनना किसी को नहीं
खुश रहना सीख लो
उदास तो लोग कर ही देते हैं!!
Once My Mom Said:
हर हाथ मिलाने वाला दोस्त नहीं होता..!!
किस्मत खराब नहीं थी,
भरोसा गलत लोगो पर था..
जिसके पास दूसरा Option हो,
वो आपका कभी नहीं हो सकता…
वजह चाहे जो भी हो,
धोखा ‘धोखा होता है..
जिनके दिल साफ होते है,,
वो ठुकरा दिए जाते है..
मुझमें कोई खास बात नही…
पर मुझ जैसा मिलना कोई आम बात नही…!!
मुझे मैं पसंद हूं,
बस इतना ही काफी हैं…!
I Accepted
हम किसी को जबरदस्ती अपना नहीं बना सकते
मज़ाक का सहारा लेकर लोग
दिल की बात कह जाते हैं !
नाराज हो के देख लिया मैंने,
लोग छोड़ना पसंद करेंगे पर मनाना नहीं
मैंने परखा हैं अपनी बदकिस्मती को,
मैं जिसे अपना कह दूँ … वो फिर मेरा नहीं रहता।
दूसरों को कब तक मनाते रहेंगे
कभी खुद से पूछो हाल कैसा है..!
ज़िन्दगी उन्हीं की रंगीन है,
जो रंग बदलना जानते है..!!
एक वक़्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है,
उम्र भर किसी को अपना समझना बस वहम है..!
कदर करना सीखो,
कोई बार बार नही आता जिंदगी में।
जहां समझने वाला ना हो
वहां चुप रहना ही बेहतर है…!!
कभी कभी उदासियों की,
कोई वजह नहीं होती !