आज के इस दौर में हर व्यक्ति अपने इमोशनल को सोशल मीडिया के अलग – अलग प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक और ट्वीटर पर शेयर करते रहते है ।
अगर आपको भी अपने पार्टनर के लिए One Line Love Shayari शेयर करना चाहते हैं तो आप इन One Line Shayari को डाउनलोड करके आप सोशल मीडिया के अलग -अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है ।
One Line Love Shayari In Hindi
इरादा दोस्ती का था,
लेकिन मोहब्बत हो गई…!
फुरसत के पल, शाम सा सुकून,
कुछ तुम्हारी बातें, कुछ मेरी बातों में तुम !
करते होंगे लोग चेहरा देखकर मोहब्बत,
मैंने तो तेरी गुस्सैल आंखों पर दिल हारा है !
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई!!
हमे निंद से भी इश्क हैं क्योंकी
खयाल तेरा आता हैं !
होठों पर शिकायत का काफिला है,
और आँखों में गले लगाने की तलब…
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है !!
मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।!!
तारीफ तो हर कोई करता है,
मगर मुझे तेरा डांटना अच्छा लगता है !!
इज्जत, भरोसा, मोहब्बत और दुआ
कितने लफ्जों में सिमटे हो बस एक तुम
अंजान बन कर मिले थे मगर
अब जान बन गए हो !
हर परेशानी में सबसे पहले,
तुमसे बात करने को दिल करता है.
कागजो पे तो अदालत चलती है
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये हैं…!
सब ज्ञान देते है,
तुम बस साथ देना !
मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो होगा
जब तुम कहोगी मैं खुश हूँ तुम्हारे साथ..!!
तुम सुकून हो मेरा और सच कहूं
तो तुम ही सर दर्द भी हो
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबां पर नाम लाना जरूरी नहीं होता…
काश की कभी तुम और मैं एक साथ खड़े हों और फ़क़ीर आकर कहे, अल्लाह तुम्हारी जोड़ी सलामत रखे..!!
कोई नहीं था ना कोई होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब..
ताबीज़ जैसे होते है कुछ लोग बस
गले से लगाते ही सुकून मिल जाता है .. !
पता नही क्यूं दिन ब दिन,
तुमसे मिलने की तलब बढ़ती जा रही है.!
कुछ नापसंद चीजे भी, सिर्फ
तुम्हारें लिए पसंद हैं मुझे..
कोई मांगी हुई मन्नत नहीं,
नसीब वाला इश्क़ हो तुम … !
मुझे तो सिर्फ तु चाहिए,
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज्जत करें।
बड़ा खूबसूरत होता है वो सफ़र,
जिसमें हमसफ़र आप ख़ुद चुनते हो !
I Know I’m Not Arjit Singh, But
मुस्कुराने की वजह तुम हो…
कोई हमारा रिश्ता पूछे,
तो बता देना दो दिलों में एक जान बस्ती है.!!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बाते होती है !!
अजीब सी तलब लगाए बैठें हैं,
आप मिल जाएं ये ख्वाब सजाएँ बैठे हैं..!!
तुम समझना सीख जाओ,
क्योंकि मुझे कहना नहीं आता…
तुम्हे बोलना पसंद है
मुझे चुप चाप बैठे हुए तुम..
न जाने कैसा ये Ishq है ..
तुम्हे पाने से ज्यादा खोने का गम है
आप हमारे लिए इतने ख़ास हैं,
जिंतना धड़कन के लिए जरूरी सांस है
तुम पहले शख्स हो ..
जिससे हम इतनी बात करते है…
मैं तब भी तेरा ही रहूंगा
जब मैं नहीं रहूंगा..!
![]() |
बस भरोसा मत टूटने देना,
बाकी सब हंस कर सह लेंगे…
वैसे मुझसे सुनी नहीं जाती किसी की बातें, खैर
आपकी बात अलग है..!
तुम्हारी कसम,
तुम्हे याद किए बिना नहीं सोते हम !
मुझे तू चाहिए, तेरी खुशी के साथ,
ना की कोई मजबूरी के साथ …!
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,
तुम मुझे बस मेरे लगते हो…….!!
life is more beautiful
अगर तुम साथ हो.!
चाहे हज़ार बार उससे लड़ाई कर लू…
पर कभी उसे छोड़ कर जाने का दिल नही करता…
दुबारा नहीं मिलेंगे हम..
जरा सोच कर खोना हमे…
Mujhe सिर्फ तुम्हारी ज़रूरत है…
अगर कोई tumse भी बेहतर हो तो भाड़ मे जाय वो…