हेल्लो दोस्तों, Sad Alone One Line Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये Sad Alone One Line Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Sad Alone One Line Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Sad Alone One Line Shayari in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Sad Alone Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Sad Alone Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
Sad Alone One Line Shayari in Hindi
लड़ाई जारी है, भाग्य से,
वक्त से, अपने आप से !
रोज दिन पूरा हो जाता है….
जनाब कुछ कहानियां अधूरी छोड़ कर…!!
अहमियत देने पर
लोग इतराते बहुत हैं !!
वक्त को अपना बनाने में,
वक्त लगता है।।
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम है
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे !!
मैं भी वक्त जैसा हूं,
कदर ना करने वाले को दोबारा नही मिलता…
भरोसा करना
सबसे बड़ी बेवकूफ़ी है…
दूसरों की बुराई करके
अपना किरदार अच्छा नहीं होता..
मसला ये नहीं की गम कितने है, मुद्दा ये है की…
परवाह किसको है !!
दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहे,
कमी यही रही की, सबके साथ अच्छे रहे !
लहज़े फकत रसीले है,
लोग अंदर से ज़हरिले है!
जब सोच में मोच आती है
तब हर रिश्ते में खरोच आती है।
बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त
फरिश्ते ना तुम हो ना हम है।
हम अपने अंदाज मे मस्त है,
जरूरी नहीं की सबको पसंद आ जाए..!!
सब अपने से लगते हैं,
लेकिन सिर्फ बातों से….
एक तुमसे बातें क्या बंद हुई
हम तो खामोश ही रहने लग गये
इंसान तारों को तब देखाता है
जब ज़मी पर कुछ खो देता है!!
मैं एक मामूली सा ख्याल हूँ
कभी आऊँ तो मुस्कुरा देना
गलत इंसान हूं मैं,
अच्छे लोगों के बीच फस गया !!
किसी के उतने ही रहो
जितना वो तुम्हारा हैं…!
सब खफ़ा है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!!!
जिन्हें एहसास ना हो,
उनसे शिकायत करना बेकार है!!
अपनो ने ही सीखाया है,
कोई अपना नहीं होता!