हेल्लो दोस्तों, One Line Sad Shayari For Girls आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Sad Shayari For Girls आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Sad Shayari For Girlsi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Sad Shayari For Girls एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी One Line Sad Shayari For Girls ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, Lmao आपके सामने One Line Sad Shayari For Girls का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
One Line Sad Shayari For Girls
जुल्फें बांधा मत करो तुम,
हवायें नाराज़ रहती है…
तुम आईना क्यूँ देखती हो ?
बेरोजगार करोगी क्या मेरी आँखों को..!!
सुना है तेरी सूरत देखने वाले ..
कोई और नशा नहीं करते !
सुकून गिरवी है उसके पास
मोहब्बत क़र्ज़ ली थी जिससे…
तुम जिन्दगी की वो कमी हो,
जो जिन्दगी भर रहेगी….!!
दुबारा इश्क़ हुआ तो तुझ ही से होगा
ख़फ़ा हूँ मैं बेवफ़ा नही
झूमके और बिंदी का तो हर तरफ कहर हैं,
मगर यह सांवले रंग की सादगी अपने आप में जहर हैं.!
खुली किताब हैं.. कोई गहरा राज नहीं हैं,
ये सांवला रंग, मेकअप का मोहताज नहीं हैं..!
गोरे हुस्न से करते है सब इश्क़ यहां…..
हम सांवलो की आशिक़ी मुकम्मल कहां….!
नजरें झुकी थी और चेहरे पे क्या नूर था,
उसकी सादगी में भी कितना गुरुर था !
गुरूर है हमें अपने भी किरदार पर,
कोई तुमसा नहीं तो कोई हमसा भी कहां हैं..
बेइंतहा शोर है मेरे अंदर और
मुझे खामोशी पसंद है…!
सारी बगावते कुबूल है तेरी,
बस मेरी मोहब्बत में मिलावट न करना..!
खैर कोई बात नहीं, इतना तो चलता है
हर किसी को इश्क़ थोड़ी मिलता है
आशिकी में हमने ये जाना
इश्क से बेहतर है मर जाना
सिद्दत से चाहने वालों को,
गुजारा भर दर्द मिल ही जाता है
खुदा गवाह है
मुहब्बत करने वाला ही तबाह है
वो वक्त बेवक्त चला आता है क्यूँ,
वक्त बेवक्त जलाता है
सच में कितनी मजबूर है वो सखी,
जब एक गुनाह का हल विवाह से निकला..!!
शिकायते तो बहोत हैं तुझसे लेकिन
छोड़ो प्यार से ज्यादा नहीं।
कहा जाऊं में मेरी सादगी ले कर,
यहां हर कोई सूरत का दीवाना है..!!