Top 20 Attitude Shayari For Girls | इंटरनेट की सबसे टॉप 20 एट्टीट्यूड शायरी फ़ॉर सोशल मीडिया

Published On:
---Advertisement---

हेल्लो दोस्तों, Attitude Shayari For Girls आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये  Attitude Shayari For Girls आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Attitude Shayari For Girls पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Attitude Shayari For Girls एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.

अगर आप भी Attitude Shayari For Girls ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Attitude Shayari For Girls का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |


One Line Attitude Shayari For Girls



जितना उड़ना है उड़ो 

जिस दिन हमारा वक़्त आएगा उड़ा देंगे

जमाना बहुत खराब हैं, 

पर मुझे क्या मैं खुद हरामी हूं !

जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे उसी दिन 

सबका गुरूर तोड़ देंगे.!

बेटे जितनी तेरी पहचान है ना 

उतनी तो मैं बिगाड़ कर बैठा हूं

इंतजार है हर मौके का हिसाब होगा 

हर धोखे का

मैं माफ़ कर देती हु पर 

भूलता नही हूँ।



अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं 

सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा

क्यों दे सफाई … 

बस बुरी हु बात खत्म ..!!

थोड़ी सी समझदार हूं इसलिए

 इश्क के Coverage area से बाहर हूं

जिद समझो तो जिद ही सही 

SELF RESPECT से बढ़कर कुछ भी नही।

हमेशा याद रखती हूं कि 

मैं सबसे Unique हूं।

हम दुनिया से अलग नही 

हमारी दुनिया ही अलग है

समय खराब है 

कृपया तंग ना करे

दिमाग गरम है 

कृपया तंग ना करे

तुम ignore करोगे मुझे फर्क पड़ेगा…

अजी घण्टा

लोग important हैं 

पर self respect से ज्यादा नहीं..

इंतज़ार करिए जनाब, 

तबाही और तेहलका दोनों एक साथ मचाएंगे….!!

में खुद को ही पसंद हूँ यहीं काफी हैं, 

फ़िर कोई पसंद करें ना करें I don’t care…

जो नहीं हो सकता, 

वही तो करना है..

Attitude नहीं है हम में.. 

बस हमारे साथ जो जैसा है उसके साथ वैसे हैं हम..

Leave a Comment