One Line Life Thought in Hindi | ये कुछ कोट्स आपके जीवन मे प्रेरणा स्रोत साबित हो सकते है

Updated On:
---Advertisement---

One line Life thoughts in hindi

 

जीवन के सफर में कई बार ऐसे पल आते हैं जब हमें प्रेरणा की जरूरत होती है। एक छोटा सा विचार या एक लाइन की सीख हमारे दिन को बेहतर बना सकती है। इस ब्लॉग में, हम आपके लिए हिंदी में कुछ प्रेरणादायक और सोचने पर मजबूर करने वाले One line Life thoughts in hindi  के कोट्स लेकर आए हैं। ये छोटे-छोटे विचार आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। तो आइए, एक नजर डालते हैं इन One line Life thoughts पर।

 

One line Life thoughts in hindi

 

संभलता हर कोई है,

 बस एक हादसे की ज़रुरत होती है…!

खैर !

ज़िन्दगी जैसी भी हैं जीनी तो पड़ेगी…

 

हर वो आवाज़ दबानी है, 

जिसने कहा था तुमसे नहीं होगा !

 

साफ़ नियत से मांगा जाए तो,

 ईश्वर नसीब से ज्यादा देता है ।

 

उस उड़ान से उम्मीद है मुझे, 

जो मेरी खुद की होगी !

 

मसले तो बहुत है लेकिन, 

Zindagi hai, चलता है..!!

यदि उद्देश्य सही हो तो 

ईश्वर भाग्य से अधिक देते है।

ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन, 

उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए..!!

 

हमेशा याद रखना, 

बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

ख़ुद पर यकीन रखों,

 भले दुनिया तुम्हें कुछ भी कहे..!

खुद को इतना कमजोर मत होने दो, 

की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

समस्या उतना बड़ा नही होती, 

जितना बड़ा हम उसे समझ कर बैठ जाते हैं..!

वही काम करो, 

जो तुम्हें अच्छा लगे लोगो को नही..!

 

जैसी भी हो जिंदगी है 

यार जीनी तो पड़ेंगी।

 

अपने अंदर का बचपना ज़िन्दा रखो क्योंकि, 

ज़्यादा समझदारी लाइफ को बोरिंग बना देती है

 

जिंदगी वही है जो जी रहे है

ये करेंगे वो करेंगे वो तो ख्वाब है !

 

ये जिंदगी है जनाब, 

बाप नही जो हर चीज़ संभाल ले..!

डिग्री रद्दी के भाव बिक जाती है,

 जब जिंदगी इंटरव्यू लेना शुरू करती है..!

 

दुख कई बार सलाह नहीं, 

सहारा मांगता है।

जिसे वे खुद भी नही छू सकते, 

लोग इतनी ऊँची बात करते हैं..

संभलता हर कोई है,

 बस एक हादसे की ज़रुरत होती है…!

 

Leave a Comment