One Line Love Feeling Status | इस समय के सबसे लेटेस्ट वन लाइन लव फीलिंग स्टेट्स जिन्हें

Published On:
---Advertisement---

One Line Love Feeling Status 

इस दुनिया मे मोहब्बत एहसास है जो हर किसी न होकर किसी एक से होता है और इसी मोहबत को कायम रखने के लिए बंदा अपनी मोहब्बत के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है । अगर आप भी किसी को अपनी मोहब्बत का अहसास करना चाहते हो तो ये One Line Love Feeling Status आपके लिए 

One Line Love Feeling Status 

 चाहे कितने भी option हो मेरी life में, 

मेरी choice तो सिर्फ tum हो….!!


जिस तरह चाहे मुझे तू आजमाले, 

तेरा साथ छोड़ के हम कही नही जानें वाले..!!

चाहे हज़ार बार उससे लड़ाई कर लू…

पर कभी उसे छोड़ कर जाने का दिल नही करता…

इजहार से नहीं इंतजार से पता चलता है 

मोहब्बत कितनी हैं..

जिसे सोच के ही चेहरे पे खुशी आ जाए, 

वो एहसास हो तुम ..!!

किसी और की तारीफ क्यों करना, 

जब मेरी ही मोहब्बत लाज़वाब है..!

इश्क़ समझो या कब्जा, 

पर तुम सिर्फ़ मेरे हो….!!

बड़ा खूबसूरत होता है वो सफ़र, 

जिसमें हमसफ़र आप ख़ुद चुनते हो !

सादगी वाला इश्क़ है साहेब … 

हमे Valentine day से क्या मतलब …

तुम सुकून हो मेरा और सच कहूं

तो तुम ही सर दर्द भी हो

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है, 

फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।

तुम किसी के लिए क्या हो मुझे नही पता,

 पर मेरे लिए You Are My Jaan

सफ़र का तो पता नहीं लेकिन,

 हमसफर तुम ही बनोगे..!

ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा, 

मुझे भरोसा है अपनी आँखों पर !

मोहब्बत का पता नही बस लगाव सा हैं,

 जो भी कह लो बेहिसाब सा हैं..!

जो है, जितना है, तुमसे है, काफी है अब इश्क हो या

पागलपन, हम सब में राजी है.!

ये जो सुकून है ना, 

वो तुम्हारे होने से ही मिलता हैं..!!

परवाह भी है प्यार भी है,

 बताना है लेकिन डर भी है

चेहरे देख कर दिल लगाया ही नही कभी, 

हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!

फिक्र तो होगी ना तुम्हारी..

 इकलौती मोहब्बत जो हो तुम हमारी..!!


बैसे तो बगैर तेरे अब गुजारा होता नहीं है 

फिर भी जैसे तैसे, जिंदगी गुजार ही रहे हैं..!!

जब मेरी नब्ज़ तुमसे चलने लगी थी 

मैं खुदको लेकर फिक्रमंद होने लगा था..!!


सुबह उठकर के करलेना इक दीदार तेरा

 रात को सोने तक का है ये सुकून मेरा..!!

तुम बस उलझे रह गए हमे आजमाने में और 

हम हद से गुजर गए तुम्हें चाहने में..!!


हर चीज में दूसरे नंबर पर रखा है

 तुमने मुझे बो तुम्हारे पहले नंबर वाले लोग खुशनसीब बहुत होंगे..!!


Mujhe सिर्फ तुम्हारी ज़रूरत है…

अगर कोई tujhse भी बेहतर हो तो भाड़ मे जाय वो…


Leave a Comment