तुम्हें जानने की ख्वाहिश है,
पाने की जिद नही ।।
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे
तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे
मोहब्बत बहुत खूबसूरत होती है
जब वो एकतरफा हो।
एकतरफा ही सही प्यार तो प्यार ही है
उसे हो या ना हो हमें तो बेशुमार है
तुम्हे पाना जरूरी नही,
बस तेरा होना ही काफी है..!
तुम ज़िन्दगी की वो कमी हो
जो शायद ज़िन्दगी भर रहेगी !
आखिर कितना चाहना पड़ता है एक शख़्स को,
ताकि वो किसी और को न चाहे..
तुम जानते हो..? मेरे दिल की बात….।
खैर छोड़ो, अगर जानते तो मेरे होते….।।
जो दूरियों में भी, कायम रहा;
वो इश्क़ ही, कुछ और था !
वो मेरा नही फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..!!!
तुम वो आखिरी ishq हो,
जो पहली बार हुआ है मुझे…!
इंतजार रहता है तुम्हारा
कभी सब्र से कभी बेसब्री से
मेरी नज़र से कभी खुद को देखना,
तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जाओगी।
चांदी सोना एक तरफ, तेर होना एक तरफ,
एक तरफ तेरी आँखें, जादू टोना एक तरफ !!
सुन यार तू बस मुस्कुरा दिया कर,
बाकी मिलना मिलाना उस उपर वाले का काम है!!
तुम खुश हो कर मुस्कुराती हो…
मैं तुम्हे खुश देख कर मुस्कुराता हूँ…
तुम मिलो या ना मिलो,
पर तुम्हे दुनिया की हर खुशी मिलें।
मुझे तेरे लिए रोते हुए,
बस मेरे खुदा ने देखा है।
जिसे पा नहीं सकते,
उसे सोच कर ही खुश रहना इश्क़ है”
धड़कनो के भी उसूल होते है साहब,
ये हर किसी के लिए तेज नहीं होती!