One Liner Positive Quotes In Hindi | वाकय ज़िन्दगी में कुछ करना चाहते हो तो ये कोट्स पक्का आपको कुछ बना देगे

Published On:
---Advertisement---

One-Liner Positive Quotes In Hindi


किसी ने सच ही कहा है की सघर्ष का नाम ही ज़िन्दगी है क्योकि आप बैठ कर कितना भी सोच लो कुछ नही होने वाला ये तो तय है इसलिए अगर आप अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते है तो आप को उस चीज़ को टाइम देना होगा जिसे आप कुछ करना चाहते है | इन सब चीजों को करने से पहले खुद को मोटीवेट करना जरुरी है इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए 20+ One Liner Postive Quotes जिन्हें आप पढकर आपने आप को मोटीवेट कर सकते है |


One-Liner Positive Quotes In Hindi 

तुम कभी नहीं जीत सकते, 

जब तक तुम शुरू नहीं करते।

Download Image

जब जब किसी ने स्ट्रगल किया है 

किस्मत ने उस को जो चाहा, वो दिया है।


Download Image

जो व्यक्ति परिश्रम से नहीं घबराता 

वो जिन्दगी में कुछ भी कर सकता है।




Download ImageOne Liner Postive Quotes In HIndi 

जहां आप कुछ नहीं कर सकते,

 वहां एक चीज़ पक्का कीजिए, “कोशिश”


Download Image

आपकी आज की मेहनत 

कल की खुशियों की चाबी है…


Download Image

ऐसी कोई मंजिल नहीं, 

जहां पहुंचने का कोई रास्ता न हो.


हमेशा याद रखना,

 बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

Download Image

किस्मत की गुलामी नहीं करता 

मै अपनी मेहनत का नवाब हूं !


Download Image

यकीन रखो खुद पर 

एक दिन दुनिया तुम्हारे कदमों में होगी…!


Download Image

अगर जितने की जिद हो तो 

फिर मुश्किलो की क्या औकात


Download Image

शतरंज हो या फिर जिंदगी जीतने के लिए 

धैर्य रखना पड़ता है दोस्त !


Download Image

जो टूट कर भी मुस्करा दे 

उसे कोई नहीं हरा सकता।


Download Image

अच्छी जिंदगी मांगने से नहीं मिलती 

इसके लिए मेहनत करना पड़ता है।


Download Image

इस दुनिया में आपका परिचय केवल 

आपकी सफलता ही करवा सकती है।


Download Image

सारी दुनिया कमज़ोर करने पर अड़ी है

 और हम मजबूत होने में।


Download Image

अकेलेपन से गुज़र रहे हो मतलब 

सही रास्ते पर चल रहे हो।

Download Image

मुश्किलें हमे तब दिखती हैं, 

जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।।


Leave a Comment