One-Liner Positive Quotes In Hindi
किसी ने सच ही कहा है की सघर्ष का नाम ही ज़िन्दगी है क्योकि आप बैठ कर कितना भी सोच लो कुछ नही होने वाला ये तो तय है इसलिए अगर आप अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते है तो आप को उस चीज़ को टाइम देना होगा जिसे आप कुछ करना चाहते है | इन सब चीजों को करने से पहले खुद को मोटीवेट करना जरुरी है इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए 20+ One Liner Postive Quotes जिन्हें आप पढकर आपने आप को मोटीवेट कर सकते है |
One-Liner Positive Quotes In Hindi
तुम कभी नहीं जीत सकते,
जब तक तुम शुरू नहीं करते।

जब जब किसी ने स्ट्रगल किया है
किस्मत ने उस को जो चाहा, वो दिया है।

जहां आप कुछ नहीं कर सकते,
वहां एक चीज़ पक्का कीजिए, “कोशिश”
हमेशा याद रखना,
बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

किस्मत की गुलामी नहीं करता
मै अपनी मेहनत का नवाब हूं !