Sad Shayari 😭 2 Line | इस टाइम की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने 2 Line Sad Shayari 😭

Updated On:
---Advertisement---

Two Line 😭 Sad Shayari 

हमारे जीवन में कभी कभी ऐसा वक्त आता जब हम अपने अंदर के भाव किसी के साथ शेयर नही कर पाते है तो इस लिए इस ब्लॉग पोस्ट में आपके लिए लाए है Sad Shayari 😭 2 Line जिन्हें आप डाउनलोड करके आप अलग – अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है |

Two Line 😭 Sad Shayari 

 

 मैने रातों को जागकर देखा है 

सुबह होने में सालों लगते है!

 

किसी को आसानी से मत मिल जाना 

लोग कदर नहीं करते..

वो भी बदल गयी जो कहती थी 

मैं सब के जैसी नहीं हूँ..




कुछ तो खोया होगा न मैंने, 

जो खोया खोया सा रहता हूं।

तू और तेरे वादे

 दोनों ही झूठे निकले

उदासी पकड ही नहीं पाते लोग इतना 

संभल कर मुस्कुराते है हम !

सुकून भी अगर ढूंढना पड़े तो 

इस से बड़ा कोई दर्द नही !

जहां दिल भर जाते है

 वहां बहाने मिल ही जाते है…

टूट कर चाहा था तुम्हे,

 तुम्हे चाह कर टूटे है”

सबसे बुरा होता है 

दिल का अच्छा होना

कुछ यादें आंधी सी होती हैं

 शांत लम्हों में बेचैनी भर देती हैं।

रगों में वो रंग कहां जो

 रंग लोग बदलते है..

सबकी अपनी अपनी कहानीयाँ होती है..

क़िसी की पुरी क़िसी की अधूरी..!

बिना आवाज के रोना,

 रोने से ज्यादा दर्द देता है…

मेरी जगह तुम होते, 

यकीं करो थक गए होते.

मुझे अच्छा नहीं लगता, 

तुम्हें अच्छा लगे कोई !

जुर्म का पता नहीं, 

बस सजा दिए जा रही है जिंदगी !

कभी खुद्ध पे कभी हालात पे रोना आया, 

बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया।

दिल तब लगाना, 

जब दिल का टूटना सह सको !

यादें मरती नहीं, 

मार डालती है..!

नहीं करता मैं तेरा जिक्र किसी से, 

तेरे बारे में बात सिर्फ़ ख़ुदा से होती है।

फासले जब महसूस होने लगे तो, 

बना भी लेने चाहिए..

 

Leave a Comment