One Line Special Chai Shayari | चाय के दीवानों के लिए स्पेशल वन लाइन चाय शायरी

Updated On:
---Advertisement---

One Line Special Chai Shayari

चाय और शायरी का रिश्ता सदियों पुराना है। जब भी हम चाय की चुस्की लेते हैं, दिल में कोई न कोई ख्याल जरूर आता है। ये खयाल कभी हमारी खुशियों को बयां करते हैं तो कभी हमारे दर्द को। एक कप गर्म चाय और उसके साथ एक खूबसूरत शायरी की एक लाइन, दिन को खुशनुमा बनाने के लिए काफी है। आइए, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ खास One Line Special Chai Shayari से रूबरू करवाते हैं, जो आपके दिल को छू जाएंगी और चाय की हर चुस्की को और भी खास बना देंगी।

 

One Line Special Chai Shayari

 तालीम नहीं हुआ करती चाय पीने की जनाब !! 

बस इश्क़ करना पड़ता है, हर एक घूंट के साथ !!

 

अक्सर मैं तेरे प्यार के नग़मे गुनगुनाता हूँ। 

होंठ मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ….

मेरे चेहरे पर हँसी ला सकते हो क्या तुम 

मेरे लिए एक कप चाय बना सकते हो ?


छोटी सी ही सही पर एक ऐसी मुलाकात हो 

हम तुम चाय और हल्की सी बरसात हो..!

अब चाय पर क्या लिखूं.. 

चाय पिऊ तो कुछ लिखू..

जितना चाहो उतना तुम सताया करो, 

बस जब मनाने आया करो तो चाय साथ लाया करो।

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर ..

 तुम चाय लेकर आओ मेरी इजाजत के बगैर ..

हम चाय के दीवानों का तो, 

ब्लड ग्रुप भी… “टी पॉजिटिव” होता है..!!

कभी देखा ही नही कोई मौसम मैंने ….. 

तेरी तलब रही हमेशा चाय की तरह

चाय से इश्क था हमें, 

तुम्हारे साथ पीकर तुमसे भी हो गया…

हाल मत पूछो सब मज़े मैं हैं

 सुबह चाय पी थी अभी तक नशे मैं हैं..

खुदगर्ज जमाना है, 

चाय से याराना है।

काश… इस सरदर्द सी ज़िन्दगी में, 

कोई चाय बन कर आ जाये !

शाम हो, तुम हो, चाय हो, 

जिन्दगी ऐसी हो तो ही जिन्दगी हो।

दूध से सिर्फ हड्डिया मजबूत होती है

 और चाय से रिश्ते, दोस्ती और मोहब्बत

मान लो मेरी राय

 इश्क़ से बेहतर है चाय

दो ही चीजें पसंद है हमें एक चाय गरम 

दूसरा मिजाज नरम !!

वक़्त है अभी खुल के जी लो 

शाम हो गयी चाय पी लो

Leave a Comment