जब हमारा दिल उदास होता है, तो चेहरा भी दर्द बयां करने लग जाता हैं। हमारे जीवन में ऐसे कई पल आते हैं जब हमें अकेलापन महसूस होता है और हम अपने दिल की बात किसी से शेयर नहीं कर सकते। ऐसे ही मौकों पर, One Line Sad Shayari हमारे दिल के जज़्बातों को बखूबी बयां करती है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल को छू जाने वाली One Line Sad Shayari लाए हैं
One Line Sad Shayari
कभी कभी मन को मना लेना ही बेहतर होता है,
हर ज़िद हमे ख़ुशी नहीं देती !!
हंस कर फोटो और रो कर
नींद बहुत अच्छी आती है
सब खफ़ा है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!!!
परखा बहुत गया मुझे,
काश समझा भी गया होता..!!
फिर बारिश तो होनी ही थी,
हवाओं को दुःख सुनाए थे मैंने ।
सिर्फ सहने ही वाला जानता है की,
दर्द कितना गहरा है!
जो मेरे बिना खुश है
मैं उसे क्यों परेशान करु..
![]() |
दोबारा पलट के नहीं आऊंगा
इतना गुरूर तो रखता हूँ..!!
इंतज़ार है मुझे ज़िंदगी में आखिरी पन्नों का….
सुना है आखिर में सब ठीक हो जाता है…!
वो सिलसिले, वो शौंक, वो निसबत नहीं रही,
वो दिल नहीं रहा, वो तबीयत नहीं रही।
मैं किससे जाकर कहूँ हाले दिल अपना..
मेरे दुख से वाकिफ तो मेरी माँ भी नही…
बेइंतहा शोर है मेरे अंदर और
मुझे खामोशी पसंद है…!
ख़ामोशी बेहिसाब नहीं होती
दर्द आवाज़ छीन लेती है
इतना भी बुरा ना कर मेरे साथ ए जिंदगी,
मैं कहाँ तेरी दुनिया में बार बार आऊँगा !!
बचपन में कहानी सुन कर सोते थे,
आज अपने हालातों पर रो कर सोते है।
मैंने देखा है दिल के दुखने से
चेहरे की रंगत खुद बदल जाती है..!
बातें बहुत है,
सुनने वाला कोई नहीं है…