Sad Shayari😭 Life 2 Line | दर्द-भरी दो लाइन शायरी
ज़िंदगी के इस छोटे से सफर में हर कोई कभी न कभी दुख और दर्द से गुजरता है। ऐसे में दिल की इमोशन को लफ्जो में पिरोने का सबसे खूबसूरत तरीका है शायरी। “Sad Shayari: Life in 2 Lines” में हम आपके लिए लाए हैं ऐसी दिल को छू लेने वाली दो लाइन की सैड शायरी, जो आपके दर्द और इमोशन को बखूबी बयां करती हैं।
ये शायरी न केवल आपके जज़्बातों को समझने का जरिया हैं, बल्कि एक साथी की तरह आपके दिल के करीब भी आ जाएंगी। चलिए, इन शेरो-शायरियाँ के साथ अपने दिल के जख्मों को थोड़ा सा मरहम देते हैं।
Sad Shayari😭 Life 2 Line | दर्द-भरी दो लाइन शायरी
वक्त का सितम तो देखिए,
खुद गुजर जाता है हमे वही छोड. कर …!!
ख्वाइश नहीं है हर कोई तारीफ करें,
पर कोशिश है कि कोई गलत ना कहें ।
मुझसे नाराज़ नहीं हुआ जाता,
मैं बस खामोश हो जाता हूं।
आसान नहीं है उस शख्स को समझना,
जो जानता सब कुछ हो, पर बोलता कुछ भी नहीं।
ठीक कुछ नहीं होता,
बस आदत सी हो जाती है….
तुने अच्छा ही किया मुझे गलत समझ कर,
मैं भी थक गया हूं खुद को साबित कर कर के
मैंने परखा हैं अपनी बदकिस्मती को,
मैं जिसे अपना कह दूँ … वो फिर मेरा नहीं रहता।
कभी-कभी इंसान को वो रिश्ते भी थका देते हैं
जो उनका सुकून होते हैं
समझ नही पा रहा हूं की आखिर क्या गलत चल रहा में,
मेरा स्वभाव या फिर मेरा वक्त !
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं..!!
खत्म होने को है सफर शायद फिर मिलेंगे कभी,
मगर शायद..!!
ये रात मेरे कानों में इतना कह गई यार
तेरी मोहब्बत तो अधूरी रह गई
इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते हैं,
जो बहुत शिद्दत से किए जाते है…!!
तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरा दिल,
बहुत तरसता है तुमसे बात करने के लिए..!!
हंसते हैं पर खुश नहीं,
जी रहे हैं मगर सुकून नही ..!
दिल की बात कहूं तो अब किससे कहूं,
सुनने वाले अब अपने नही रहे…