One Line Happy Teacher’s Day Image | वन लाइन हैप्पी टीचर्स-डे इमेज डाउनलोड

Published On:
---Advertisement---

HAPPY TEACHER’S DAY



Happy Teacher’s Day

अदब तालीम का जौहर है जेवर है 

जवानी का वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं


माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर 

शिक्षक सिखाता है जीना 

Happy Teacher’s Day

टीचर सिर्फ स्कूल में नहीं होते, बल्कि हर वो इंसान टीचर है,

जिससे हमें कुछ सिखने को मिलता है…


Happy Teacher’s Day

माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में 

भगवान की सूरत है गुरु …


Happy Teacher’s Day

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, 

कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।


Happy Teacher’s Day

उन सभी को जिन्होंने ज़िंदगी में बहुत कुछ सिखाया है !

Happy Teacher’s Day

शिक्षक वो है जो आपको एक व्यक्ति से 

एक व्यक्तित्व बनाता है.

Happy Teacher’s Day

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन

Happy Teacher’s Day

गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।

 गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ


Happy Teacher’s Day

क्या दूं गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न पाऊं ऋण 

मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!

Happy Teacher’s Day

शिक्षक और सडक दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां है वहीं पर रहते हैं मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं

Leave a Comment