One Line Purpose Shayari | अपने प्यार को इन चुनिंदा शायरियों से इम्प्रेस करके प्रपोज करे

Published On:
---Advertisement---

 One Line Purpose Shayari | प्रपोज शायरियाँ इन वन लाइन 

शायरी, दिल के जज़्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है। जब बात हो सिर्फ एक लाइन में गहराई से किसी मकसद को पेश करने की, तो शायरी और भी असरदार हो जाती है। ये छोटी सी लाइन न केवल हमारे दिल की बात कहती हैं, बल्कि किसी बड़े जज्बात को भी बेहद सादगी और खूबसूरती से बया करती हैं। इस ब्लॉग में, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन “One Line Purpose Shayari” लेकर आए हैं, जो आपकी सोच को एक नया आयाम देंगी।


One Line Purpose Shayari | प्रपोज शायरी इन हिंदी 

सब आदतें छोड़ सकता हु,

 एक तुम्हारे लिए, एक तुम्हारे सिवा !


होठों पर शिकायत का काफिला है, 

और आँखों में गले लगाने की तलब





तुम थे तुम हो और 

हमेशा तुम ही रहोगे


अच्छा लगता है मुझे, 

जब तुम मुझ पर हक़ जताते हो…!!


बेहतर नहीं बेहतरीन हो तुम,

 मेरे दिल के बेहत करीब हो तुम।


लफ्ज़ कम है पर बहोत प्यारे है,

 तुम हमारे हो हम तुम्हारे है…!


शोर वली इस दुनिया में 

सुकून भरा लम्हा हो तुम।


बेहतर किसे चाहिए, 

मेरे लिए तुम बेहतरीन हो…!!


हज़ारो से बाते नहीं करनी,

 हज़ार बातें करनी है तुमसे…!!


तुम खुश हो कर मुस्कुराती हो…

 मैं तुम्हे खुश देख कर मुस्कुराता हूँ…


देखने को पूरी कायनात है, 

पर आंखों में सिर्फ तुम बसी हो !!


चलो कायनात का बंटवारा करते है,

 तुम मेरे बाकी सब तुम्हारा !!


कुछ तो जादू है तेरे नाम में, 

नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है !!


एक आदत सी लगी है मुझे… 

तुझे हर पल याद करने की…


बस एक ही दुआ पर अटक गया है दिल मुझ से

तेरे सिवा कुछ और माँगा नहीं जाता…


मुकम्मल ना हो सके तो ना सही, 

इश्क़ मगर करेंगे तो हम तुम्ही से ही…!!


ख्याल तक ना आया किसी और का, 

जबसे तुम्हें बसाया है अपने ख्यालों में !!

Leave a Comment