One Sided Love Shayari | एक तरफा मोहब्बत के लिए शायरियाँ
एकतरफा मोहब्बत… ये वो एहसास है जो दिल में होता है, लेकिन जुबां तक नहीं आ पाता। इसे जताने की चाह होती है, लेकिन कभी-कभी हालात और परिस्थितियां ऐसे होते हैं कि हमें अपने जज़्बातों को खुद तक ही सीमित रखना पड़ता है। लेकिन जब ये जज़्बात दिल के अंदर बेकाबू होने लगते हैं, तो शायरी के रूप में बाहर आते हैं। यही एकतरफा प्यार की शायरी है, जो दिल की अनकही बातों को लफ्ज़ों में बयां करती है। आइए, पढ़ते हैं कुछ ऐसी शायरियां जो आपके दिल के जज़्बातों को बयां करेंगी और शायद किसी को समझा सकेंगी कि आपका प्यार कितना गहरा है।
One Sided Love Shayari | एक तरफा मोहब्बत के लिए शायरियाँ
कहने के लिए तो मैं खुश हूं पर
तेरे बिना मन कहीं नहीं लगता…
तुमसे एक मुलाकात की ख्वाईश है
यूँ तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीर बहुत सी है…
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरी ही फसाने है,
हाँ कुबुल करते है की हम तेरे दिवामे है!!
पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है!!
तुम मेरे हो, तुम मेरे थे,
और तुम ही रहोगे बात खत्म।
I know I’m not perfect but,
तुम जो आए ज़िंदगी में बात बन गई..!
सबको मेरे बाद रखिएगा,
आप मेरे हैं ये याद रखिएगा।
Limited सी ज़िंदगी में,
Unlimited प्यार है तुमसे…!
सुनो तुम Sorry ना बोला करो,
बस I Love You बोल दिया करो, हम इतने में ही मान जाएंगे…!
चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नहीं
तू जीले मेरे बगैर मुझे जीना ही नहीं
इश्क का तो पता नहीं मगर जो तुमसे है,
वो किसी और से नहीं…!!
हमें आदत नहीं हर किसी पे फिदा होने की,
तुम्हारा अन्दाज गजब का था हम सँभल न पाए..!!
जिस दिन तुम मिल जाओगे,
उस दिन समझ लेंगे सारी दुआएं कुबूल हो गई।
दिल से Pyaar किया है दिल से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है, तुझे जान से भी ज्यादा चाहेंगे
तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..
चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..!!