बेस्ट एटीट्यूड शायरी इन हिंदी | Attitude Shayari in hindi

Published On:
---Advertisement---

बेस्ट एटीट्यूड शायरी इन हिंदी | Attitude Shayari in hindi

जब हम अपने  शब्दों में बयान करते हैं, तो उसमें एक ख़ास अंदाज़ और वजन होता है जो सामने वाले पर गहरा असर डालता है। इसीलिए हम आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में  कुछ ख़ास एटीट्यूड शायरी  पेश कर रहे हैं, जो आपके आवाज को नया रंग देने में मददगार साबित होगी।


बेस्ट एटीट्यूड शायरी इन हिंदी | Attitude Shayari in hindi 

सब्र रख मेरे दोस्त 

कुछ इम्तेहान लंबे चलते है


अभी तो सिर्फ हम बदले है 

‘बदले’ तो अभी बाकी है..!




 

इस बार माफ़ नहीं

 साफ़ करेंगे तुम्हें !!


जब लोग बदल सकते है 

तो किस्मत क्या चीज है।



मुझे औकात सबकी पता है

 आप भौंक के मत बताओ !


चाहने वालों की दुआ और 

जलने वालों का शुक्रिया




 

गुलामी नहीं होगी मेरे भाई 

कोई चाहे कितना भी खास हो..!


बदला तो लेकर रहेंगे..

 क्योंकि चोट आत्मसम्मान पर लगी है.!


नाम कमाना पड़ता है, 

खैरात में तो बदनामी मिलती है।


बेशक़ मौके का फायदा उठाओ पर 

किसी के भरोसे का नहीं ।


भले बदला पुराना हो गया हो पर 

हम हिसाब नया लेंगे


वक्त आने दीजिए 

हम अपने तरीके से हिसाब करेंगे..!


हम वो खामोश समंदर है

 जिसके पहलू में तूफान पलते हैं !


हमारी शराफत ही,

 सबसे बड़ी आफत है !


हमारे बारे में वो लोग ज्यादा जानते है 

जिन्हें हम खुद नहीं जानते 




 

बाप की चप्पल पहनने से, 

बेटा बाप नहीं बन जाता !


तेरा सिर्फ दिमाग खराब है काका 

मैं बंदा ही खराब हूँ !




बेवजह अच्छे बनो, 

वजह से तो बहुत बने फिरते है !


तेरा गुरूर ऐसा तोड़ेंगे, 

देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे .. !


माहोल का क्या है

 जब हम चाहे तब बदल देंगे !


हम भारी तो नहीं है जनाब 

फिर भी हल्के में ना लेना !


Leave a Comment