2 Line Love Shayari In Hindi | इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाली शायरियाँ

Published On:
---Advertisement---

2 Line Love Shayari | दो लाइन की लव शायरियाँ 

इश्क़ और जज़्बात का एहसास हमेशा से शायरी के ज़रिये बेहतरीन तरीके से बयाँ किया गया है जिसमे दो लाइनों की शायरी, मोहब्बत को इस अंदाज में पेश करती है कि वो दिल की गहराइयों तक उतर जाती है। इस ब्लॉग में हम आपके लिए पेश करेंगे वो शायरियाँ जो इश्क़, मुहब्बत और ख़्वाबों के जज्बात को खूबसूरत अल्फ़ाज़ में बयान करेंगी, जो आपके दिल के हर एहसास को लफ़्ज़ों के सांचे में ढाल देंगी।

2 Line Love Shayari | दो लाइन की लव शायरियाँ 


तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,

 मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।

कितना सुकून मिलता है जब कोई आपसे कहता है 

में हमेशा तुम्हारा हूँ।

पुराने खयालो वाले लोग हे 

हम हमे उम्र भर के रिश्ते पसंद है..!!


मर गए तो अलग बात है वरना किसी, 

के कहने से हम तेरा साथ छोडने वाले नहीं है!!

अब तो इंतजार है बस उस दिन का

 जब बात फोन से नहीं आमने सामने होगी


वो इत्तेफाक से आ बैठे करीब मेरे, 

मेरा सारा सफर कमाल हो गया।


तुम आने का वादा तो करो, 

हम तमाम उम्र गुजार देंगे इंतज़ार में !!


बिना मिले भी किसी की आदत हो सकती हैं 

ये मुझे तुमसे बात करके पता चला

कोई भी नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके, 

और कोई नही जिसे मैं तेरी तरह प्यार कर सकूँ..



कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी ! 

लेकिन दायरों में भी इश्क होता है !

होंठो पर हंसी आंखों में नमी है, हर सांस कहती है 

बस तेरी कमी है।

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है, 

फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।


सुनो जब तुम हँसती हो न, 

तब और भी प्यारी लगती हो !

प्यार निभाना आना चाहिए 

जनाब हो तो सबको जाता है..!

मुझे सिर्फ तुमसे एक Gift चाहिए और 

उस गिफ्ट में सिर्फ Tum चाहिए !


मसला ये नहीं की मोहब्बत हो गयी हैं 

मसला तो ये हैं की बेशुमार हो गयी हैं..!

लाख तेरे चाहने वाले होंगे मगर, 

तुझे मेहसूस सिर्फ मैंने किया है



Leave a Comment