Emotional Love Shayari In Hindi | इमोशनल शायरियाँ इन हिंदी जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री

Updated On:
---Advertisement---

Emotional Love Shayari In Hindi | इमोशनल शायरियाँ इन हिंदी

 

इश्क़, मोहब्बत, और चाहत – ये सिर्फ़ अल्फ़ाज़ नहीं हैं, बल्कि दिल की गहराइयों से निकली वो अहसासात हैं, जो हर किसी के ज़िन्दगी में एक ख़ास मुक़ाम रखते हैं। जब दिल के जज़्बात लफ़्ज़ों का रूप लेते हैं, तो वो बन जाती है शायरी। और जब इन लफ़्ज़ों में उर्दू की मिठास घुल जाए, तो वो शायरी रूह तक उतर जाती है।

इमोशनल लव शायरी, वो आईना है जिसमें इश्क़ के हर पहलू का अक्स झलकता है |  इस ब्लॉग में हम आपके साथ वो शायरी शेयर करेंगे, जो आपके दिल के तारों को छूकर, आपको इश्क़ के उन लम्हों की याद दिलाएगी जिन्हें आपने कभी महसूस किया होगा।

 

Emotional Love Shayari In Hindi | इमोशनल शायरियाँ इन हिंदी

यूँ ही नहीं तुम्हारी अदाओं पर मरते हैं

 तुम बातें जुबां से नहीं निगाहों से करती हो..!!

 

 

कल तुम्हारी एक हल्की सी झलक क्या मिली

 मुझको हजारों ख्वाब दिल ने देख डाले चंद लम्हों में..!!

 


 

सब कुछ मिल गया था मुझे तुमसे प्यार करने के बाद बस,

 कुछ रह गया था तो बो तुम ही थे..!!

 

 

मोहब्बत सिर्फ बेहिसाब तरसाती है 

तुम अगले जन्म मिलना तो बस अच्छे दोस्त बनकर..!!

 

 

कुछ उन्हें भी दूरियाँ पसंद आने लगी हैं 

कुछ हमने भी उनसे वक़्त मांगना छोड़ दिया है..!!

 

 

वो मिला ऐसे जैसे कभी जाएगा ही नहीं, 

गया ऐसे जैसे कभी मिला ही नहीं।

 

 

सफ़र छोटा ही सही, यादगार होना चाहिए, 

रंग सांवला ही सही, वफादार होना चाहिए..

 


 

दूरियां थी फिर भी इश्क़ रहा, 

पास होते तो क्या कमाल होता..

 

 

जो लड़कियां जिस्म को हाथ लगाने नहीं देती है,

 आज कल के महान आशिक उनको बेवफा कहते हैं.

 

 

कुछ रिश्तों के मायने बहुत है, 

दूरियां है पर प्यार बहुत है..!!

 

 

इश्क़ का तो कुछ पता नहीं पर उसको सामने से आते से देख कर, मेरी धड़कनें बढ़ सी जाती हैं।

 

 

तुम क्या जानो हाल हमारा,

 एक तो शहर बंद उपर से ख्याल तुम्हारा !!

 

 

सुकून मिल तो इश्क़ भी प्यारा लगता है,

 ना मिले तो मंगलसूत्र में भी दम घुटने लगता है !!

 

 

काश के, तेरा सवाल होता’ सुकून ‘ क्या है? 

और हम मुस्कुरा के तेरे कंधे पर “सर” रख देते.

 

 

आज थोड़ी बिगड़ी है कल फिर संवार लेंगे, 

जिंदगी है जो भी होगा संभाल लेंगे ।

 

 

किस के दिल में क्या है सब जानती है, 

औरत हर निगाह का मतलब जानती है !!

 

 

अधूरा है मेरा इश्क़ तेरे नाम के बिना, 

जैसे अधूरी है राधा, श्याम के बिना !!

 

 

उसे किसी की मुहब्बत का एतिबार नहीं, 

उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है.

 

 

तुम्हे किस बात का मलाल है…… 

जो तुम्हारा हाल है, वही मेरा भी हाल है

 


 

शिकायत और दुआ में जब एक ही शख़्स हो,

तो समझ लो इश्क़ करने की अदा आ गयी तुम्हें..!!

 

 

बिछड़ कर भी उसकी खबर रखा करते है, 

पसंदीदा शख्स को यूहीं नहीं भुलाया करते हैं।

 

 

ना जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत 

हँसता हुआ इंसान भी दुआओ में मौत मांगता है

 

 

मैंने खुद पर जुल्म ढ़ाई है लोग जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत देते हैं मैंने दिल पर लगाम लगाई है

 

 

Leave a Comment