Love Shayari Love Shayari In Hindi | इस समय इंटरनेट की सबसे बेस्ट लव शायरियाँ इन हिंदी

Updated On:
---Advertisement---

Love Shayari Love Shayari In Hindi | लव शायरी इन हिंदी 

प्यार एक ऐसा एहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना कभी आसान नहीं होता लेकिन जब बात शायरी की आती है, तो यह दिल के जज्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका बन जाता है। Love Shayari के अल्फ़ाज़ उस दिल के हालात को बयां करते हैं, जिन्हें हम कभी कह नहीं पाते। ये शायरी, प्यार की मासूमियत, चाहत की गहराई और जुदाई के दर्द को दिल से महसूस कराती है। तो आइए, इस ब्लॉग में हम आपको ऐसे शायराना अल्फ़ाज़ों से रूबरू करवाते हैं, जो आपके दिल की आवाज़ को लफ़्ज़ों का रूप देंगे।

 

 

हक वहीं पर जताओ, 

जहां किसी ने हक दिया हो .. !!

 

 

जिंदगी में अहमियत उसी को दो 

जो तुम्हारी कीमत समझता हो..!

 

 

तुम्हे बोलना पसंद है 

मुझे चुप चाप बैठे हुए तुम..

 

 

तुम समझना सीख जाओ, 

क्योंकि मुझे कहना नहीं आता…

 

 

हर किसी के बस में नही होता,

 किसी एक के लिए वफादार होना।

 

 

अब डर घाव से नहीं, 

लगाव से लगता है।

 

 

तुमसे एक बार फ़िर मिलना हैं, 

हां बिल्कुल पहेली बार की तरह…

 

 

वफ़ादार साथी चाहिये सबको, 

बनना किसी को नहीं

 

 

सुबह से लड़ते लड़ते शाम हो गई Topic

 ये था कि तुम मुझसे बात नही करते !!

 

 

बस इतनी सी है मेरी Duniya तुम से..

 तुम तक..!

 

 

मेरे लिए तुम

 काफ़ी हो..

 

 

तेरे बिना ना मन लगता है,

 ओर ना दिल लगता है..

 

 

मन नही भरता अब फोन पर बात करने से, 

दिल तरसता है तुझे सामने बिठाकर बात करने को

 

 

कुछ नापसंद चीजे भी सिर्फ 

तुम्हारें लिए पसंद हैं मुझे..!

 

 

बस इतनी सी है मेरी Duniya तुम से.. 

तुम तक..!

 

 

चेहरे हजार है, 

पर तू बेमिसाल है….!

 

 

तुम सुकून हो मेरा और सच कहूं

तो तुम ही सर दर्द भी हो

 

 

तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान हैं

 हाय यही तो मेरी जान हैं..!

 

 

आज थोड़ा प्यार जता दूं क्या, 

तुम मेरे हो सबको बता दूं क्या ?

 

 

अंजान बन कर मिले थे 

मगर अब जान बन गए हो !

 

 

Leave a Comment