Most Viral Attitude Shayari For Boys | एट्टियूड शायरियाँ फॉर बॉयज

Updated On:
---Advertisement---
Attitude Shayari For Boys | एट्टियूड शायरियाँ फॉर बॉयज 
 
ज़िन्दगी में हर इंसान का एक ख़ास रवैया होता है, जो उसे भीड़ से जुदा करता है क्योंकि कभी-कभी यही रवैया या “एटीट्यूड” हमारे जज़्बात और सोच का आईना बन जाता है। जब बात शायरी की हो, तो उस अटिट्यूड को उर्दू लफ़्ज़ों के साथ पेश करने का मज़ा कुछ और ही होता है। चाहे वो खुद्दारी हो, या किसी को अपने नज़रिए से जवाब देना हो, शेर-ओ-शायरी का लहजा सबकुछ बयाँ कर देता है। इस ब्लॉग में हम आपके लिए ऐसी चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जो आपके रवैये को अल्फ़ाज़ में ढालकर पेश करेगी।
 
Attitude Shayari For Boys | एट्टियूड शायरियाँ फॉर बॉयज 
 
बेटा झेल ना पाओगे 
मैं वो बला हूँ..!
अगर लंका चाहिए 
तो रावण तो बनना पड़ेगा ना
 
बोहोत बुरे थे ना हम,
अब फरिश्ते मिल गए क्या……
 
खिलाड़ी नहीं खेल हूँ पूरा..!
 
माहोल का क्या है
 जब हम चाहे तब बदल देंगे !
उन्हे भी दहाडने का शौक है
 जिनकी हरकते कुत्तो जैसी है
 
शरीफ अगर शराफत छोड़ दें
 तो अंजाम अच्छा नहीं होता !
 
हम ज़ख्म गहरे देंगे
 तुम थोड़ा सब्र तो करो।
अकेले छोड़ने वालो को बताना जरूरी है
 की हम अकेले ही काफी है।
 
जब लोग बदल सकते है
 तो किस्मत क्या चीज है।
 
हमें टुटना पसंद है
 मगर किसी के आगे झुकना नहीं!
औकात की बात मत कर मेरे दोस्त,
 लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी आँखों से डरते हैं।
 
सवाल घमंड का नहीं इज्जत का हैं
 कोई अगर लहजा बदले तो हम रास्ता बदल लेते हैं..!!
 
समय जब ख़राब चल रहा हो तो
 लोग हाथ नहीं ग़लतियाँ पकड़ते हैं साहब..!!
बाप की चप्पल पहनने से, 
बेटा बाप नहीं बन जाता !
 
हमारी शराफत ही,
 सबसे बड़ी आफत है !
 
 
 
कैसे अपने, 
कैसे यार सब के सब निकले ग़द्दार
बुरा हमेशा वही बनता है,
 जो अच्छा बन के टूट चुका है..
 
बुरा तो हर कोई है मेरी जान, 
शरीफ ना तो तुम हो, ना ही हम है..!
 
गुलामी नहीं होगी मेरे भाई 
कोई चाहे कितना भी खास हो..!
 
हरकतें बदल दीजिए 
वरना हम हालात बदल देंगे !
फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे 
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !

Leave a Comment