Sad Shayari😭 Life | ज़िंदगी की कुछ गम भरी शायरियाँ जिन्हें शायद ही कही पढ़ा हो
ज़िन्दगी एक सफ़र है, जिसमें ख़ुशी और ग़म दोनों का होना लाज़मी है, मगर कुछ लम्हे ऐसे भी आते हैं जब उदासी दिल पर छा जाती है। इन लम्हों में दिल से निकली हुई शायरी, ख़ासकर जब उसमें उर्दू के अल्फ़ाज़ का ख़ुबसूरत अंदाज़ शामिल हो, तो वो दिल की गहराइयों तक पहुंचती है। यह शायरी न सिर्फ़ हमारे एहसासात का इज़हार करती है, बल्कि ज़िन्दगी के उस दर्द को भी बयान करती है, जो हर इंसान के दिल में कहीं न कहीं छिपा होता है।
Sad Shayari😭 Life | दुःख-भरी शायरियाँ
जब कह ना पाओ तो रो लिया करो…
रब तो सब जानता है,
अब तुझसे कोई शिकवा नहीं जिंदगी
अब तू जिस तरह गुज़र बस गुज़र जा !
कभी कभी वक़्त के साथ, सब ठीक नहीं…
सब ख़त्म हो जाता है…
कुछ तो बिखरा बिखरा सा है,
ये ख्वाब है, ख्वाहिश है या मेरा मन
पता नहीं क्या बदला है,
बस अब पहले जैसा कुछ नहीं है।
खामोशियाँ बहुत कुछ कहती हैं,
कान नही दिल लगा कर सुनना पड़ता है..!!
कभी कभी रास्ते को नही,
खुद को बदल लेना सही होता है
हँस कर टालने वाले पहले रोकर समझ चुके होते हैं…
जनाब…
जिंदगी चल तो रही है, पर उसमे
चल क्या रहा है… वो जिंदगी ही जाने…!
जहाँ अल्फाजों की कोई कीमत ना हो
वहाँ खामोशी ही बेहतर है
कभी कभी उदासियों की,
कोई वजह नहीं होती !
उलझनों की भीड़ में लापता हैं जिंदगी..।
काश कोई ऐसा होता जो हमारे
“कुछ नहीं” में छुपा हुआ “बोहोत कुछ” समझ पाता
हुआ कुछ नहीं बस..
वो चुप हैं में उदास हूँ..!!
बहुत ही मुश्किल है तेरा हो कर भी
तेरा ना हो पाना !
साथ तो जिंदगी भी छोड़ जाती है,
फिर इंसान क्या चीज हैं !
उदासी पकड ही नहीं पाते लोग
इतना संभल कर मुस्कुराते है हम !
लोग हमे इस तरह याद करते हैं,
यार एक काम था…!
हर कोई आपको नही समझेगा यही जिंदगी है
और हकीकत भी
जिंदगी में कुछ.. रास्ते सब्र.. के होते हैं
और कुछ सबक के..!!