Sad Shayari ЁЯШн In Hindi | рджреБрдГрдЦ – рднрд░реА рд╢рд╛рдпрд░рд┐рдпрд╛рдБ рдЗрди рд╣рд┐рдВрджреА

Updated On:
---Advertisement---
Sad Shayari 😭 In Hindi | दुःख – भरी शायरियाँ इन हिंदी 
ज़िंदगी में हर किसी को कभी न कभी ऐसा वक्त ज़रूर देखना पड़ता है जब दिल में गहरा दर्द और खामोशी छा जाती है। ऐसे समय में दिल के इमोशन को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं, लेकिन शायरी इस दर्द को एक नई आवाज़ देती है। Sad Shayari न केवल हमारे इमोशन को अभिव्यक्त करती है, बल्कि एक साथी की तरह हमारे ग़मों को समझती और बांटती है।
 

 

 

Sad Shayari 😭 In Hindi | दुःख – भरी शायरियाँ इन हिंदी 
अपने तो हजारों है
कमी तो अपनेपन की है…!!
पता नहीं शायद पर….
हर इंसान के पास एक ऐसा पेहलू जरूर होता है
जो वो किसी से बताना नहीं चाहता…!!
हाथ पकड़ कर मुझपर भी गुमान करे कोई,
मेरे रोने पर बच्चों जैसे लाखों सवाल करे कोई..!!
दिल में ये वहम मत पाल लेना… जनाब
आप किसी के लिए Important है भी…!!

 

नींद भी क्या गज़ब की चीज है
आ जाये तो सब कुछ भूला देती है
और ना आये तो सब कुछ याद दिलवा देती है
जबरदस्ती मत मांगना जिंदगी में किसी का साथ,
कोई खुद चलकर आये, उसकी खुशी कुछ और ही होती है।
ज़िद पर अड़ जाऊं तो मुड़ कर भी ना देखु
मेरे सब्र से अभी तुम वाकिफ़ ही कहाँ हो
जिंदगी का सफर
मानो तो मौज है वरना….. समस्या तो रोज है।
किसी के बदलने का दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं
“वो” दौर भी आया सफ़र में
 जब मुझे अपनी पसंद से नफ़रत हुई।
नासमझ है वो अभी, मेरी बात नही समझेगा,
मेरी जगह नही है न, मेरे हालात नही समझेगा !

 

नाकाम मोहब्बतें भी बड़े काम की होती हैं
दिल मिले ना मिले नाम मिल जाता है..!
.मुझसे नाराज नहीं हुआ जाता,
मैं बस खामोश हो जाता हूं…..!!
हंस कर भूल जाता हूं सारी बातें
इसका मतलब ये नहीं कि दिल पर नहीं लगता
कहानी हो या जिंदगी,
 अंत जरूरी है।
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनको जोड़ते-जोड़ते इंसान
खुद ही टूट जाता है…!!

Leave a Comment