Skin Care 11 Tips In Hndi | सिर्फ घरेलू कुछ चीजों से स्किन का ग्लो बढ़ाए
खूबसूरत और निखरी भरी स्किन को रखना हर किसी का सपना होता है लेकिन आज के समय तनाव भरी जिंदगी या सही देखभाल की कमी के कारण इसका असर हमारी स्कीन साफ नजर आता है। लेकिन सही स्किन केयर रूटीन और कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपनी स्किन को न केवल स्वस्थ बल्कि लंबे समय तक ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं।
Skin Care 11 Tips In Hndi
1 चम्मच टमाटर के रस में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे के ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं, और चेहरे का कालापन दूर होता है।
1 चम्मच आलू का रस लें. इसमें 1 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को आंखों के आसपास लगाएं. करीब 15 मिनट बाद आंखों को अच्छी तरह से धो लें. इससे डार्क सर्कल की समस्या से निजात मिलेगा
होठों को गुलाबी बनाए आपके होठों की त्वचा काली हो गई है तो बादाम तेल में चाय या कॉफी पाउडर मिलाकर 5 मिनट तक अपने होठों पर लगाएं। इससे होंठ एकदम गुलाबी हो जायेंगे।
स्नान के बाद आप 10-15 मिनट के बाद नारियल पानी की कुछ बूंदों को अपनी पूरी बॉडी पर अच्छे से लगाएं। इससे शरीर पर माश्चराइजर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी और त्वचा का रंग भी निखरेगा ।
टमाटर का एक टुकड़ा लें और इसे दूध के साथ डुबोकर 5 मिनट तक अपने चेहरे पर रगड़ें और उसके बाद अब अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोए और चेहरे पर गुलाब जल लगाएं
एक चम्मच शहद लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट तक गर्दन और चेहरे पर लगाएं फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा चिकनी, कोमल और चमकदार बनेगी ।
चेहरे की रोजाना चावल के पानी से मालिश करें। यह पिंपल्स के साथ-साथ उनके निशान से छुटकारा दिलाता है। साथ ही, यह बढ़े हुए छिद्रों को कसने का काम करता है, ताकि आपको यह समस्या दोबारा न हो ।
गर्दन पर नींबू का रस लगाकर 5 मिनट के लिये छोड़ दें, फिर गर्म पानी से रगड़कर साफ कर लें, कालापन चला जायेगा।
आलू और नींबू का बराबर रस लें । इन्हें अच्छी तरह मिला लें। अब इसे रुई से चेहरे पर लगाएं और सूखने के कुछ समय बाद धो लें इससे त्वचा मुलायम व ग्लोइंग होती है।
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में, 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं, चेहरे पर 20 मिनट लगाएं, चेहरे पर ग्लो आएगा व निखार बढ़ता है।
चीनी, शहद और नारियल का तेल मिलाकर रात के समय होंठों पर लगाकर सोने से होठ गुलाबी होते है।
चेहरे की रोजाना चावल के पानी से मालिश करें। यह पिंपल्स के साथ-साथ उनके निशान से छुटकारा दिलाता है। साथ ही, यह बढ़े हुए छिद्रों को कसने का काम करता है, ताकि आपको यह समस्या दोबारा न हो ।
हफ्ते में दो बार गरम पानी में एलोवेरा जेल डालकर चेहरे पर स्टीम लेने से स्किन हैल्दी ग्लोइंग होती है और चहेरे से दाग धब्बे भी दूर होते हैं
Disclaimer – thebarkaidea एजुकेशन कंटेंट शेयरिंग वेबसाइट है अत इसका इस्तेमाल करने से पहले स्किन विशेषज्ञ की सलाह जरुर ले