CA यानी  चार्टर्ड अकाउंटेंट जो अकाउंटिंग, टैक्स और ऑडिट का काम करता है।

सवाल ये है की आखिर CA बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

कॉमर्स स्ट्रीम चुनें और अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज अच्छे से पढ़ें।

12वीं के बाद ICAI के CA फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन लें और परीक्षा पास करें।

फाउंडेशन पास करने के बाद CA इंटरमीडिएट कोर्स में दाखिला लें।

इंटरमीडिएट पास करने के बाद 3 साल की ट्रेनिंग करें।

आर्टिकलशिप पूरी होने के बाद फाइनल परीक्षा पास करें।

CA फाइनल पास करने के बाद ICAI से सदस्यता लें और सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

CA बनने के बाद किसी कंपनी में नौकरी करें या खुद की प्रैक्टिस शुरू करें।

नए टैक्स नियम और फाइनेंस अपडेट्स सीखते रहें।

मेहनत, धैर्य और सही रणनीति से CA बनकर करियर में आगे बढ़ें!