Important Settings And Features for Instagram

Published On:
---Advertisement---

 Important Settings And Features for Instagram

नमस्कार दोस्तों! आज के इस पोस्ट में हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले हैं, जो हर एक इन्स्टाग्राम यूजर्स के लिए बहुत ही जरूरी है – इन्स्टाग्राम की इम्मोर्टल सेटिंग्स के बारे में । इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कैसे हम अपने इन्स्टाग्राम पेज की सेटिंग को और कैसे बेहतर बना सकते हैं जिससे हम और भी इस प्लेटफार्म के साथ इन्टीग्रेट हो सके |


अगर हमे अपने इन्स्टाग्राम पेज में ग्रोथ देखनी है तो उसके लिए हमे पहले इन्स्टाग्राम प्लेटफार्म की तरफ इन्टीग्रेट होना पड़ेगा और उसके सारे फीचर और टूल्स के बारे में  जानना पड़ेगा |

लेकिन बहुत से यूजर को इन फीचर और सेटिंग्स के बारे पता ही नही होता जिसके कारण वो अपने पेज में ना तो ग्रोथ ला पाते है, और ना ही इन्स्टाग्राम के साथ लम्बे समय तक जुड़ पाते है | 

सेटिंग्स और फ़ीचर्स 

अगर हमे अपने इन्स्टाग्राम पेज के लिए लम्बी ग्रोथ देखनी है उसके लिए हमे इन सेटिंग्स और फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि ये टूल्स और फीचर यूजर को पेज पर पोस्ट को अपलोड करने के लिए सवेदनशीलता के साथ सुदरता से पोस्ट करने की फसिल्लिटी प्रदान करवाते है | 

इन्स्टाग्राम फ़ीचर्स – इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते समय सबसे ज्यादा इन पाच फीचर पर बात की जाती है जो की सबसे इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है |

Feed: जिसे इन्स्टाग्राम का ढांचा कहा जाता है जिसकी सहायता से कोई भी यूजर अपने फोल्लोवेर और फ्रेंड्स के साथ विडियोऔर फोटो आसानी से शेयर करके उन लोगो तक पंहुचा सकते है |

Stories: इस फीचर की मदद यूजर अपनी दिन चर्या अपने फ्रेंड्स और फोल्लोवेर के शेयर कर सकता है जो की 24 घटे के बाद वो Automatically गायब हो जाएगी |

Reels: अगर आप अपने फोल्लोवेर को और ज्यादा अपने पेज की तरफ इन्टीग्रेट करना चाहते हो तो उसके लिए इन्स्टाग्राम एक शॉर्ट्स विदेओएसअपलोड करने के लिए रील्स का फीचर देता है जिसकी मदद से आप और बेहतर से अपने फोलोवेर के साथ इन्टीग्रेट हो सकते है |

IGTV: लॉन्ग विदेओएस अपलोड करने का सबसे बेस्टफीचर है जिसके मदद से आप अपने पेज के लिए टाइम स्पेंट बड़ा सकते है जिससे इन्स्टाग्राम पेज के ग्रोथ होने के चांसेस अच्छे रहते है |

Hashtag And Loction : अगर आपका इन्स्टाग्राम पेज नया है जिस पर फोलोवेर की सख्या बहुत ही कम तो उसके लिए आप इन्स्टाग्राम के हैशटैग्स और लोकेशन फीचर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे जिसकी मदद से आप अपने पेज को जल्दी ग्रो कर सकते है |

इन्स्टाग्राम सेटिंग्स – इन्स्टाग्राम पेज और खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले इन्स्टाग्राम पेज की सुरक्षा से जुडी सारी सेटिंग को एक-एक करके कॉन्फिगरेशन कर लेते है जिससे आगे चलकर फेक फोल्लोवेर और अनुचित सदेशो से बच सके लेकिन इसके आलवा बहुत साडी सेटिंग्स है जो आपको अपना पेज ग्रो करने मदद भी करती है | 

Setting And Privacy : अगर आप अपने पेज को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना चाहते हो तो उससे जुडी साडी सेटिंग्स आपको एक ऑप्शन में नजर आ जाएगी जिसकी एक – एक सेटिंग्स का आप कॉन्फिगरेशन कर सकते है |

Threads: इन्स्टाग्राम ने अपने यूजर्स और ज्यादा इन्टीग्रेट करने के Threads: प्लेटफार्म को पिछले महीनो में louch किया है जिसके कुछ मिनटों में कई मिलियंस डाउनलोड हुए है | इसकी मदद से आप अपने इन्स्टाग्राम फोल्लोवेर के साथ ट्विटर की तरह इन्टीग्रेट रहोगे |

Your Activity : अगर आप चाहते है की मैने जितना टाइम इन्स्टाग्राम पर बिताया है उस टाइम मेने क्या किया तो उसके लिए आप “ Your Activity “ पर जाकर आप अपने द्वारा लाइक , कमेंट ,टैग और रेविएव्ज की गयी पोस्ट को आसानी से से देख सकते है |

Archives : अगर आप चाहते है मेरे दवारा पिछले टाइम पोस्ट की गयी है स्टोरी देखनी है तो उसके लिए आप Archives वाले ऑप्शन में जाकर आप अपनी पिछली पोस्ट की गयी स्टोरी को देख सकते है |

OR Code : जिस तरह से Paytm और Phonepe डायरेक्ट पैसे ट्रान्सफर करने के लिए OR Code Generate किया जाता है उसी प्रकार आप अपने इन्स्टाग्राम पेजके लिए OR Code बना सकते है जिसकी मदद से आप अपना पेज स्कैन कराकर आप अपने पेज पेज एक्सेस करा सकते है |

Saved : अगर आपको इंस्टाग्राम के फीड्स पर कोई फ़ोटो या रील्स को सेव कर लेते है उसके बाद वो फ़ोटो या रील आपके इंस्टाग्राम के Save ऑप्शन में सेव हो जाएगी । 

Supervision : अगर आपकी उम्र 13 से लेकर 17 के बीच है तो आप Supervision ऑप्शन को ऑन कर सकते है । इस ऑप्शन में बच्चे और पेरेंट्स एक साथ participate कर सकते है । जैसे ही आपकी उम्र 18 हो जाएगी ये ऑप्शन ऑटो मैटिक आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से ऑफ जाएगा ।

Order And Payment : इंस्टाग्राम की ये फेसेलिटी आपको बिज़नेस एकाउंट के साथ – साथ आपको नार्मल एकाउंट में मिलती है जिसकी मदद से आप कुछ आर्डर करके आप उसे इंस्टेंट पेमेंट कर सकते है इसके आलवा आप किसी और से भी पेमेंट को कलेक्ट कर सकते है ।

Meta Verified : ये ऑप्शन पहले सिर्फ बड़े क्रिएटर को मिलता था लेकिन अब इस ऑप्शन को सब्सक्रिप्शन प्लान पर कर दिया जिसका सब्सक्रिप्शन प्लान भर कर कर हर कोई कोई अपने एकाउंट को वेरिफाई कर सकता है वी भी कुछ सेकंडों में ।

अगर आप वेरिफिकेशन प्लान खरीदते है तो आपकी तरफ लोगो की इंटेशन बढ़ जाता है जिससे आपका एकाउंट ग्रो होने में मदद मिलेगी ।


Closed Friends : इंस्टाग्राम ने अच्छे मित्रो को एक साथ जोड़े रखने के लिए Closed Friend जैसे ऑप्शन को हाईलाइट किया है । इस ऑप्शन की मदद से आप अपने closed Friend को एक लिस्ट मस ऐड करके आप पर्सनल मैसेज और स्टोरी शेयर कर सकते है ।

Favourites : अगर आप किसी एक्टर को फॉलो करते है और वो आपका पंसदीदा है तो आप इस लिस्ट में ऐड करके उसके बारे में हर अपडेट के सकते है ।

Leave a Comment