Professional Instagram Account Kaise Banaye

Published On:
---Advertisement---

Instagram Account Kaise Banaye – दोस्तों , आज के इस इन्टरनेट युग में सोशल मीडिया इतना ज्यादा बूम में जिसका क्रेज़ छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजर्गो में देखने को मिला है जी हां हम जिस सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स की बात कर रहे हो उसका नाम Instagram है जो सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स में सबसे ज्यादा पोपुलर है |


आपने ये तो जरुर देखा होगा कैसे लोग सोशल मीडिया पर अपने विदिओएस और फोटो शेयर करके घर बैठे लोगो लाखो – करोडो रुपये छाप रहे है जिसको देखकर आपके मन में सवाल आता होगा की क्या मै भी सोशल मीडिया के Instagram प्लेटफार्म पर फोटो और विदेओएस शेयर करके घर बैठे पैसे कम सकता है हु ? 

जिसका जवाब है जी , बिलकुल आप Instagram पर रोज फोटो और विडियो शेयर करके आप पैसे कमा सकते है लेकिन उससे पहले आपको चाहिए एक Professional Instagram Account जिसका हम आपको बनाना सिखायेगे 

Instagram Account Kaise Banaye Step By Step 

First Step – Instagram पर आप दो तरीको से अपना एक Professional Instagram Account बना सकते है जिसका पहला तरीका आप पहले आप गूगल को ओपन करके आप Instagram Account लिख कर सर्च करे और पहले ही वेबसाइट आप टैप कर दे |


या आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करके सर्च बॉक्स में Instagram tap करके सर्च करे आप, पहले ही रिजल्ट को आप अपने मोबाइल में इंस्टाल कर ले 

Second Step –  जैसे आप इस एप्लीकेशन को गूगल पर सर्च करोगे या अपने मोबाइल में इंस्टाल करोगे तो सबसे पहले इस तरह से आपके सामने Interface आएगा  |

  • जिसमे सबसे पहले आपको आपना मोबाइल नंबर या ईमेल डाल देना है 

  • उसके बाद आपको अपने पेज का नाम चुनने को बोलेगा जो यूजरनाम से अलग होता है 

  • उसके बाद अपना यूजरनाम टाइप करे जो पेज के नाम से मिलता जुलता हो 

  • लास्ट स्टेप में आप अपने पेज के लिए पासवर्ड चुने जो स्ट्रोंग और आपको याद रह सके 

इस बात को जरुर याद रखे जिसमे हर नया बन्दा गलती कर लेता है उसके बाद वह यूजरनाम User Friendly नही हो पता है जिसके बाद वह अपना Instagram को ग्रो नही कर पाते है |

  • सबसे पहले आप इस तरह का नाम सोचे या टाइप करे जो लोगो को कन्टेन्ट के साथ – साथ अपनी तरफ आकर्षित कर पाए 

  • जितना हो सके यूजरनाम को छोटा और बेटर लिखे जैसे ( juctionxplorer )

  • अपने यूजरनाम के पीछे लम्बे छोड़े सखियक अल्फाबेट को ना लिखे जैसे ramesh.1214661 या ramesh.xzmkj जो basically Userfrendly नही दिखायी देते है |

Fourth Step –  उसके बाद आपको अपने पेज के लिए फोटो ऐड करने के लिए कहा जायेगा जिसमे आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेगा क्योकि आपका अगर आपका पेज किसी बिज़नस रिलेटेड है और उसमे आपने आपनी प्रोफाइल लगा दे तो वो Userfrendly की श्रेणी में नही आता है जिसके लिए आपको विशेष धयान रखे एक अच्छे प्रोफाइल का चयन करे | 

  • अगर आपका पेज बिज़नस रिलेटेड है तो आप अपने पेज के लिए प्रोफाइल पेज न लगा कर उसके लोगो का इस्तेमाल करे 

  • बिना फोटो या लोगो लगाये अपना Instagram पेज न छोड़े 

Fifth Step – अपने पेज का फोटो अपलोड करने के बाद आप एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करके कुछ अपनी प्रोफाइल में updation करे जिससे पेज और भी Attercative लगे उसके लिए पहले आप

  • यूजरनाम नाम से रिलेटेड पेज नाम भी लिखे 

  • उसके बाद एक अच्छा बायो भी ऐड करे जो छोटा और Attercative लगे जो लोगो को अपनी तरफ Engaged कर सके |

Right Bio:- Example

Exploring life one snapshot at a time

Wrong Bio:- Example

Welcome To My Profile😎

𝕂ing Of My Queen🧑‍🚒

Cute Kameena 🤩

Royal Rajput🔥

Big Dreamer♥️

माहाकाल Ka Bhakt🕉️

Wish Me On 🎂9 June 🎉


अगर आप इन स्टेप को फॉलो करते है और सही यूजरनाम चुनाव करते है तो आपका एक Professional Instagram Account बनकर तैयार हो जायेगा | 

अगर आप इस Professional Instagram Account को वाक्य में ग्रो करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको 2 महीने डेली एक या दो पोस्ट करते रहना चाहिए रिजल्ट आपको लगभग थोड़े दिन के अदर देखने को मिल जायएगा | 

Leave a Comment