Law of Cause and Effect क्या है और केसे हम अपनी ज़िन्दगी को बेहतर कर सकते है

Updated On:
---Advertisement---

 

लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट


आज इस दौर में समय इतना तेजी से बीत रहा है जिसका मनुष्य खुद को ये नही पता चल रहा है कि वह क्या कर रहा है ? लेकिन आप भी दूसरों की तरह सिर्फ वक्त को बीतते देख रहे है तो आप अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है क्योंकि मनुष्य अपना धरती पर जन्म किसी मकसद लेता है । अगर आपका कोई गोल या मकसद नही है तो आप सिर्फ धरती पर बोझ बनकर जी रहे है 


मेरा आपसे सवाल है क्या आपका कोई गोल है ?

हर व्यक्ति को अपने गोल को पाने या उसे अचीव करने के लिए बहुत से रास्तो से गुजरना पड़ता है जो बहुत ही मुश्किल या आसान भी हो सकते है लेकिन आपको उन रास्तो पर गुज़रने के लिए बहुत से फैक्टर जो आपके गोल तक पहुचने में मदद और इफ़ेक्ट कर सकते है । अगर आपका गोल स्पष्ट है और आप उस गोल तक पहुचने में बहुत ज्यादा प्रभाव डाल रहे है तो आपको लॉ ऑफ़ कॉज एंड इफ़ेक्ट सिद्धान्त को समझना और उसे अपने गोल में उतरना बहुत ही जरूरी है ।

ऑफ़ कॉज एंड इफ़ेक्ट

आप हम इस लेख में सीखने वाले हैं, उससे आपका जीवन बदल सकता है। ये सुझाव, निरीक्षण और कार्यनीति लाखों महिलाओं और पुरुषों के लिए आर्थिक सफ़लता में आगे बढ़ने की प्रेरणा बन सकता हैं। ये सिद्धान्त काफी सरल और जिसे अपने जीवन में लागू करने में आसान हैं। इन्हें बार-बार प्रमाणित किया जा चुका है की अगर आप इसे ख़ुद के जीवन में इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए भी काम करेंगे।

ये कहना तो सत्य होगा कि हम लोग मानव इतिहास के सबसे अच्छे समय में जी रहे हैं। आज के इस दौर मे बहुत से लोग शून्य से शुरू करके धनवान हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में 7 मिलियन से ज्यादा करोड़पति हैं और उनमें में से ज़्यादातर खुद से बने करोड़पति है । ये आंकड़ा 15 से 20 प्रतिशत की दर से हर साल बढ़ रहा है। यहाँ तक कि हमारे पास 10 स्वनिर्मित करोड़पति, 100 करोड़पति और 200 अरबपति हैं। 

ये बात तो परम् सत्य है की हर व्यक्ति शून्य से शुरुआत करते हैं। आज के 90 प्रतिशत से ज़्यादा आर्थिक रूप सफ़ल लोगों ने बहुत कम से शुरुआत की है जिनमे से औसतन स्वनिर्मित करोड़पति 3.2 बार दिवालिया हो चुके हैं।

ज़्यादातर धनवान लोग सही मौका पाने और करोड़पति बनने से पहले बहुत बार असफ़ल होते हैं, जो हज़ारों-लाखों लोगों ने किया और आप भी कर सकते हैं।

इंसान की किस्मत का सबसे मज़बूत कानून है लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफ़ेक्ट। ये लॉ काफी सहज और सरल परन्तु आपके जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पैक्टफुल है। ये सिद्धांत कहता है कि हर वजह का एक ख़ास परिणाम होता है। हर एक्शन का एक रियेक्शन होता है। ये लॉ कहता है, सफ़लता कोई घटना नहीं है। आर्थिक सफ़लता उन कोशिशों का नतीजा होती है, जो आप बार-बार लक्ष्य हासिल होने तक करते हैं। 

प्रकृति सबके लिए निष्पक्ष है जिसके कारण लोगो या समाज को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पडता कि आप कौन हैं, क्या हैं। लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफ़ेक्ट कहता है- अगर आप वो करते हैं जो अन्य सफ़ल लोगों ने किया है तो नतीजा आपको भी वो मिलेगा जो अन्य सफ़ल लोगों को मिला।

ये कानून कहता है जब आप स्वनिर्मित करोड़पति बनने के रहस्य सीखते हैं और उसे अपने जीवन में लागू करते हैं तो आपको उससे कहीं ज़्यादा परिणाम और प्रॉफिट मिलेगा जितना आपने सोचा भी नही होगा है।

यहाँ आपके याद रखने र्योग्य एक और बात है। आपसे स्मार्ट और आपसे बेहतर कोई नहीं है। मुझे एक बार फिर दोहराने दीजिये। आपसे स्मार्ट और आपसे बेहतर कोई नहीं है।

आर्थिक असफ़लता और लक्ष्य न पाने का एक प्रमुख कारण है अपने अन्दर आत्मविश्वास की कमी। आपको लगता है कि जो आपसे बेहतर कर रहे हैं वो आपसे बेहतर हैं जबकि ऐसा नहीं है।

ये बात सच है कि अधिकतर स्वनिर्मित करोड़पति आम इन्सान होते हैं, उनकी शिक्षा आम है, वो आम काम कर रहे हैं, आम गाड़ी चलाते हैं, आम जगह रहते हैं लेकिन वे ऐसे काम करते हैं जो अन्य सफ़ल लोग करते हैं जिसे बार-बार करते हैं जब तक कि उन्हें नतीजे न मिल जाये। ये कोई चमत्कारिक घटना नहीं है जब आप वैसा सोचेंगे, वैसा करेंगे जो सफ़ल लोगों ने किया, तो आपको भी वही नतीजा मिलेगा जो सफ़ल लोगों को मिलता है। ये महज़ लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफ़ेक्ट है।


आप इन्हें भी पढ़ सकते


नेपोलियन हिल की सफलता और सघर्ष की कहानी हिंदी में

ओपरा विन्फ्रे की सफलता और सघर्ष की कहानी हिंदी में

स्टीफन कोवे की सफलता और सघर्ष की कहानी, हिंदी में


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) – लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट ब्लॉग

लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट क्या है?

लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट, जिसे कॉज़ालिटी भी कहा जाता है, यह कहता है कि प्रत्येक क्रिया के पीछे एक भी  प्रतिक्रिया होती है। अन्य शब्दों में, हर घटना या प्रक्रिया पहले की गयी घटना के कारण का परिणाम है। यह सिद्धांत क्रिया और उसके पीछे होने वाली प्रतिक्रिया को समझाता है ।

2. लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट दैनिक जीवन में कैसे लागू होता है?

लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट एक सार्वभौमिक अवधारणा है जो मनुष्य जीवन जीवन में विभिन्न पहलुओं में देखी जा सकती है। यह घटनाओं के बीच के संबंधों की प्रमुखता को उजागर करता है और व्यक्तियों को उनके क्रियाओं के परिणामों को ध्यान में रखने के लिए प्रेरित करता है।

3. क्या लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट के लिए अपवाद हैं?

 लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट एक व्यापक अवधारणा है, यह किसी कठिन परिस्थितियों की जटिलता को स्वीकार करने के लिए महत्वपूर्ण है। कुछ घटनाएँ मल्टीपल कारणों से हो सकती हैं, और परिणामों को कई कारकों के संयोजन से प्रभावित किया जा सकता है। 

4. मैं लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट को कैसे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उपयोग कर सकता हूँ?

अपनी काम और उनसे निकलने वाले परिणामों पर विचार करना लॉ ऑफ़ कॉज़ एण्ड इफेक्ट को लागू करने का एक तरीका है।


Leave a Comment