Happy Ramadan 2024 : माहे रमजान के चांद का दीदार होने के अगले दिन से रमज़ान की शुरुआत से लेकर ईद तक मुस्लिम समुदाय के लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है | हम सब जानते है इस पाक महीने में मुस्लिम लोग दिन में रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं. माह-ए-रमजान के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को सोशल मीडिया सोशल मीडिया के जरिए खास मैसेज भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं.
“रमजान की बरकतें सब पर रहें, खुशियों से भर जाए दिल तुम्हारा।”. “इबादत का महीना है, दुआओं का जज्बा है।”